बम धमाके के आरोपी रज्जो जैन की संपत्ति जब्त

By भाषा | Updated: May 21, 2021 22:47 IST2021-05-21T22:47:57+5:302021-05-21T22:47:57+5:30

Property of Rajjo Jain, accused of bomb blast, confiscated | बम धमाके के आरोपी रज्जो जैन की संपत्ति जब्त

बम धमाके के आरोपी रज्जो जैन की संपत्ति जब्त

आगरा, 21 मई आगरा के जोंस मिल विस्फोट प्रकरण में पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को आरोपी रज्जो जैन की एक संपत्ति को मुनादी लगाकर जब्त किया।

गौरतलब है कि पिछले साल 19 जुलाई को जोंस मिल लाइन स्थित सोढ़ी ट्रांसपोर्ट के गोदाम के पीछे बम धमाका हुआ था। इस धमाके में गोदाम की छत ढह गई थी। जिसे लेकर थाना छत्ता में मामला दर्ज कराया गया था।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच में पथवारी निवासी राजेंद्र प्रसाद जैन उर्फ रज्जो जैन का नाम सामने आया था। पुलिस ने इस मामले में रज्जो जैन सहित नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया। पांच नवंबर, 2020 को जैन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया गया।

एसपी सिटी रोहन पी. बोत्रे ने बताया रज्जो जैन की कुल संपत्ति 6.80 करोड़ रुपये की चिन्हित कर उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई थी। जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को राज कमल अपार्टमेंट को जब्त करने की कार्रवाई की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Property of Rajjo Jain, accused of bomb blast, confiscated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे