पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को सुब्रत मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही होगी स्थगित

By भाषा | Published: November 6, 2021 01:06 PM2021-11-06T13:06:09+5:302021-11-06T13:06:09+5:30

Proceedings to be adjourned in West Bengal Assembly on Monday after paying tribute to Subrata Mukherjee | पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को सुब्रत मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही होगी स्थगित

पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को सुब्रत मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही होगी स्थगित

कोलकाता, छह नवंबर पश्चिम बंगाल विधानसभा में आठ नवंबर को पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी जाएगी। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पश्चिम बंगाल में एक नवंबर से शुरू हुआ विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। अधिकारी ने कहा, ‘‘सोमवार को विधानसभा में श्रद्धांजलि सभा होगी। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया जाएगा। अगले दिन नियमित कामकाज होगा।’’

सुब्रत मुखर्जी (75) का बृहस्पतिवार रात हृदयगति रुकने से एक सरकारी अस्पताल में निधन हो गया। मुखर्जी 50 साल से अधिक समय तक विधायक रहे और 2011 से तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री थे। उन्होंने 1970 के दशक में पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार में विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी संभाली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Proceedings to be adjourned in West Bengal Assembly on Monday after paying tribute to Subrata Mukherjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे