असम विधानसभा में आग लगने के संदेह में कार्यवाही बाधित

By भाषा | Updated: August 13, 2021 15:37 IST2021-08-13T15:37:25+5:302021-08-13T15:37:25+5:30

Proceedings disrupted on suspicion of fire in Assam Assembly | असम विधानसभा में आग लगने के संदेह में कार्यवाही बाधित

असम विधानसभा में आग लगने के संदेह में कार्यवाही बाधित

गुवाहाटी, 13 अगस्त असम विधानसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को आग लगने के संदेह में कार्यवाही बाधित हो गई।

सदन में तार जलने की गंध आने के बाद विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत डेमरी ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

डेमरी ने बाद में बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि एक एसी के अधिक गर्म होने की वजह से ऐसा हुआ।

करीब 10 बजकर 45 मिनट पर सरकारी विधेयकों पर चर्चा चल रही थी कि तभी सदन के भीतर तार जलने की गंध फैल गई। विधायकों द्वारा इसकी शिकायत करने पर अध्यक्ष ने तत्काल कार्यवाही स्थगित कर दी और विधानसभा के तकनीकी कर्मी सदन पहुंचे और जांच की।

सदन के भीतर मौजूद ज्यादातर सदस्य, पत्रकार और सरकारी अधिकारी परिसर से बाहर निकल गए। जांच के बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होने पर अध्यक्ष ने कहा, ‘‘संभवत: एक एसी के ज्यादा गर्म होने की वजह से ऐसा हुआ। उसे बंद कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Proceedings disrupted on suspicion of fire in Assam Assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे