नेल्सन मंडेला के कहने पर राजनीति में आईं प्रियंका गांधी

By शीलेष शर्मा | Published: July 19, 2019 03:35 AM2019-07-19T03:35:30+5:302019-07-19T03:40:47+5:30

प्रियंका गांधी एक अलग किस्म की राजनीति में अपनी छाप छोड़ने की तैयारी में है. अभी हाल में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि मेरी यात्रा के दौरान प्रशासन और पुलिस द्वारा जो सुरक्षा इंतजाम किये जा रहे है उससे जनता को होने वाली परेशानी से व्यथित हूं, जनता का सेवक होने के नाते मेरे कारण उनको कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. 

Priyanka Gandhi says she came in politics because Nelson Mandela asked to do so | नेल्सन मंडेला के कहने पर राजनीति में आईं प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी। (फाइल फोटो)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज उस रहस्य से पर्दा उठाया जो लंबे समय से चर्चा में था कि आखिर क्यों प्रियंका राजनीति में आईं. प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा कि ‘‘नेल्सन मंडेला का पूरा जीवन सत्य, प्रेम और आजादी के समर्पित रहा. मेरे लिए वो अंकल हैं. जिन्होंने इससे पहले कि कोई मुझे कहता, बहुत समय पहले उन्होंने  राजनीति में आने को कहा था.’’

प्रियंका गांधी एक अलग किस्म की राजनीति में अपनी छाप छोड़ने की तैयारी में है. अभी हाल में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि मेरी यात्रा के दौरान प्रशासन और पुलिस द्वारा जो सुरक्षा इंतजाम किये जा रहे है उससे जनता को होने वाली परेशानी से व्यथित हूं, जनता का सेवक होने के नाते मेरे कारण उनको कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. 

दिल्ली में और अन्य राज्यों में मेरी सुरक्षा में केवल एक वाहन साथ चलता है. लेकिन उत्तर प्रदेश में 22 वाहनों का काफिला शामिल था. मेरे लिए किसी भी राज्य में यातायात नहीं रोका जाता. लेकिन उत्तर प्रदेश में मेरा काफिला जब निकलता है तो यातायात रोक दिया जाता है. जिससे लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. मेरी आप से गुजारिश है कि मेरी सुरक्षा में यथासंभव कम से कम वाहन रखे जाए जिससे किसी को कोई तकलीफ न हो. 

हालांकि अभी तक प्रियंका के इस पत्र का कोई जवाब मुख्यमंत्री से नहीं मिला है लेकिन प्रियंका गांधी इस बात पर अड़ गई है कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था में न्यूनतम सुरक्षा बल, वाहन तैनात किए जाए जिससे किसी को कोई असुविधा न हो. 

Web Title: Priyanka Gandhi says she came in politics because Nelson Mandela asked to do so

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे