मिशन 2019: प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर से मिले

By विकास कुमार | Published: March 13, 2019 05:00 PM2019-03-13T17:00:18+5:302019-03-13T18:28:16+5:30

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना देवबंद में मंगलवार को भीम आर्मी के संस्थापक और उनके समर्थकों को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया था.

Priyanka Gandhi and Jyotiraditya Scindiya on his way to Meerut to meet Bhim Army Chandrashekhar | मिशन 2019: प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर से मिले

मिशन 2019: प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर से मिले

उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल की प्रभारी प्रियंका गांधी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर से उनका हाल-चाल जानने के लिए मेरठ पहुंचे. चंद्रशेखर इस वक्त मेरठ के अस्पताल में भर्ती हैं. 

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना देवबंद में मंगलवार को भीम आर्मी के संस्थापक और उनके समर्थकों को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया था. 



 

हिरासत में लिए जाने के तुरंत बाद चन्द्रशेखर की तबियत खराब हो गई थी जिन्हें मेरठ के आंनद अस्पताल मे भर्ती कराया गया. 

सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने ‘भाषा’ को बताया था कि भीम आर्मी के सस्थापक चन्द्रशेखर आजाद आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए अपने समर्थकों के साथ मोटर साइकिल और गाड़ियों के जलूस के रूप में मुजफ्फरनगर जाने की तैयारी कर रहे थे. पुलिस को सूचना मिलते ही देवबंद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें आचार संहिता के बारे में बताया. 

चन्द्रशेखर आजाद ने शनिवार को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि यदि गठबन्धन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ मजबूत प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा तो दोनों सीटों पर भीम आर्मी मजबूत प्रत्याशी उतारेगी.

Web Title: Priyanka Gandhi and Jyotiraditya Scindiya on his way to Meerut to meet Bhim Army Chandrashekhar