मप्र में कक्षाओं को फिर से शुरु करने की मांग को लेकर निजी स्कूल दो सितंबर से विरोध प्रदर्शन करेंगे

By भाषा | Published: August 26, 2021 04:26 PM2021-08-26T16:26:17+5:302021-08-26T16:26:17+5:30

Private schools will protest from September 2 demanding resumption of classes in MP | मप्र में कक्षाओं को फिर से शुरु करने की मांग को लेकर निजी स्कूल दो सितंबर से विरोध प्रदर्शन करेंगे

मप्र में कक्षाओं को फिर से शुरु करने की मांग को लेकर निजी स्कूल दो सितंबर से विरोध प्रदर्शन करेंगे

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध कम से कम 45000 निजी स्कूल कोविड-19 के सुरक्षा संबंधी उपायों के अनुपालन के साथ सभी कक्षाओं के लिए स्कूल फिर से खोलने की मांग को लेकर दो सितंबर से प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन करेंगे। मध्यप्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह ने बृहस्पतिवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि एसोसिएशन चाहता है कि सभी कक्षाओं के लिए मानक संचालक प्रक्रिया के साथ स्कूल फिर से तुरंत खोल दिये जाएं। सिंह ने कहा, ‘‘एसोसिएशन सप्ताह के अलग-अलग दिनों में होने वाली कक्षा 9 से कक्षा 12 के छात्रों के लिए ऑनलाइन या भौतिक मौजूदगी वाली कक्षाओं को स्थगित नहीं कर रहा है।’’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रदेश सरकार शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के तहत वंचित बच्चों को शिक्षा प्रदान करने वाले निजी स्कूलों का बकाया भुगतान करे। उन्होंने कहा, ‘‘ प्रदेश सरकार ने पिछले तीन सालों में आरटीआई के तहत इकट्ठा हुए बकाया का भुगतान नहीं किया है।’’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा निजी स्कूल चाहते हैं कि प्रदेश सरकार स्कूलों की मान्यता का वार्षिक नवीनीकरण के प्रावधान को तुरंत रद्द करे। सिंह ने कहा, ‘‘ हमें लगभग बीस हजार रुपये प्रति स्कूल मान्यता नवीनीकरण शुल्क देने के लिए कहा जा रहा है जबकि महामारी के कारण हम पहले ही भारी नुकसान उठा चुके हैं और स्कूल अब मान्यता नवीनीकरण शुल्क देने की स्थिति में नहीं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Private schools will protest from September 2 demanding resumption of classes in MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे