दिल्ली में कल से बंद होंगे शराब के निजी ठेके, खुलेंगी 300 सरकारी दुकानें, सितंबर में मोबाइल ऐप होगा लॉन्च

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 31, 2022 12:12 PM2022-08-31T12:12:50+5:302022-08-31T12:18:03+5:30

दिल्ली में करीब 250 निजी शराब विक्रेताओं के ठेके अभी संचालित हो रहे हैं जिन्हें अब वापस ली जा चुकी आबकारी नीति 2021-22 के तहत लाइसेंस दिए गए थे।

Private liquor contracts will be closed in Delhi from tomorrow 300 gov shops will open | दिल्ली में कल से बंद होंगे शराब के निजी ठेके, खुलेंगी 300 सरकारी दुकानें, सितंबर में मोबाइल ऐप होगा लॉन्च

दिल्ली में कल से बंद होंगे शराब के निजी ठेके, खुलेंगी 300 सरकारी दुकानें, सितंबर में मोबाइल ऐप होगा लॉन्च

Highlightsदिल्ली सरकार के 300 से अधिक विक्रय केंद्र खुलेंगे।दिल्ली सरकार की आने वाले दिनों मे ऐसी 500 दुकान खोलने की योजना है।आबकारी विभाग का एक मोबाइल ऐप भी सितंबर से शुरू हो जाएगा।

नयी दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में शराब की निजी दुकानों की जगह अब दिल्ली सरकार के 300 से अधिक विक्रय केंद्र लेंगे। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आबकारी नीति 2021-22 की जगह अब पुरानी व्यवस्था बहाल हो रही है और यह बदलाव गुरुवार से प्रभाव में आएगा।

दिल्ली में करीब 250 निजी शराब विक्रेताओं के ठेके अभी संचालित हो रहे हैं जिन्हें अब वापस ली जा चुकी आबकारी नीति 2021-22 के तहत लाइसेंस दिए गए थे। आबकारी अधिकारियों ने कहा कि अधिक ठेकों के खुलने से सितंबर के पहले हफ्ते से शराब की आपूर्ति में सुधार आएगा।

दिल्ली के एक वरिष्ठ आबकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी करीब 250 निजी ठेके हैं जिनका स्थान 300 से अधिक सरकारी विक्रय केंद्र लेंगे। आने वाले दिनों में ठेकों की संख्या बढ़ेगी क्योंकि दिल्ली सरकार की 500 ऐसी दुकान खोलने की योजना है।’’ आबकारी विभाग का एक मोबाइल ऐप भी सितंबर से शुरू हो जाएगा जिसमें उपभोक्ताओं को उनके आसपास ठेकों की जगह और उनके खुलने एवं बंद होने के समय की जानकारी दी जाएगी 

Web Title: Private liquor contracts will be closed in Delhi from tomorrow 300 gov shops will open

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे