सुलतानपुर कारागार में कैदी ने फांसी लगाई
By भाषा | Updated: June 2, 2021 16:56 IST2021-06-02T16:56:46+5:302021-06-02T16:56:46+5:30

सुलतानपुर कारागार में कैदी ने फांसी लगाई
सुलतानपुर (उप्र), दो जून जिले के अमहट कारागार में बुधवार को एक विचाराधीन कैदी ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कोतवाली नगर थाना प्रभारी संदीप कुमार राय ने बताया कि अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के टिकरिया निवासी विपिन यादव (28) ने बुधवार को सुलतानपुर जिले के अमहट स्थित जिला कारागार में सुबह करीब 10 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने हत्या के एक मामले में 23 अप्रैल को विपिन यादव को गिरफ्तार किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।