रोशनदान की जाली काटकर बलिया जेल से कैदी फरार

By भाषा | Updated: January 5, 2021 18:49 IST2021-01-05T18:49:22+5:302021-01-05T18:49:22+5:30

Prisoner escaped from Ballia jail after cutting the skillet | रोशनदान की जाली काटकर बलिया जेल से कैदी फरार

रोशनदान की जाली काटकर बलिया जेल से कैदी फरार

बलिया (उप्र) पांच जनवरी बलिया जिला कारागार से सोमवार की रात एक कैदी के फरार हो जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने मंगलवार को बताया कि ‘तन्‍हाई बैरक’ (खूंखार कैदियों को रखने के लिये कम लंबाई और चौड़ाई वाली बैरक) में रखा गया बेचू (35) नामक विचाराधीन कैदी बीती रात रोशनदान की जाली काटकर जिला कारागार से फरार हो गया ।

उन्होंने बताया कि जिले के बांसडीह थाना क्षेत्र के बिगही गांव का रहने वाला बेचू गत पांच जून 2018 से जेल में बंद था।

एएसपी ने बताया कि बेचू के विरुद्ध जालसाजी, जान लेने की नीयत से हमला व चोरी सरीखे अपराध के कुल 12 मामले जिले के विभिन्‍न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि इस मामले मे प्रभारी जेल अधीक्षक अंजनी कुमार गुप्ता की शिकायत पर बेचू के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा में आज नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है । उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । कारागार विभाग के उप महानिरीक्षक ने भी घटना की सूचना मिलने के बाद बलिया जेल का दौरा किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prisoner escaped from Ballia jail after cutting the skillet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे