लक्षद्वीप के मामले में प्रधानमंत्री दखल दें, प्रशासक को हटाया जाए: तारिक अनवर

By भाषा | Updated: June 1, 2021 12:42 IST2021-06-01T12:42:20+5:302021-06-01T12:42:20+5:30

Prime Minister should intervene in the matter of Lakshadweep, the administrator should be removed: Tariq Anwar | लक्षद्वीप के मामले में प्रधानमंत्री दखल दें, प्रशासक को हटाया जाए: तारिक अनवर

लक्षद्वीप के मामले में प्रधानमंत्री दखल दें, प्रशासक को हटाया जाए: तारिक अनवर

नयी दिल्ली, एक जून कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने लक्षद्वीप में प्रस्तावित नियमन के मसौदों को इस केंद्रशासित प्रदेश के लिए घातक करार देते हुए मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में तत्काल दखल देना चाहिए और प्रफुल्ल खोड़ा पटेल को प्रशासक के पद से हटाया जाना चाहिए।

पार्टी के केरल एवं लक्षद्वीप के प्रभारी अनवर ने एक बयान में यह भी कहा कि पटेल ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किए बिना ‘जन विरोधी’ फैसले किए जिस कारण वहां के लोग उनका विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को तत्काल इस संबंध में देखल देना चाहिए और लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल को तत्काल पद मुक्त करना चाहिए। इसके साथ ही नियमन मसौदों को वापस लिया जाए।’’

अनवर ने दावा किया कि ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ की बात करने वाली भाजपा लक्षद्वीप में इस फैसले से अपनी असली सोच उजागर कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister should intervene in the matter of Lakshadweep, the administrator should be removed: Tariq Anwar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे