लोकसभा चुनाव 2019: मीडिया का अभिनंदन करने आईं पीएम मोदी की मां हीराबेन, बेटे की लगभग जीत पर जताया अभार

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 23, 2019 11:41 AM2019-05-23T11:41:04+5:302019-05-23T11:53:41+5:30

लोकसभा चुनाव के परिणामों में मोदी सरकार को मिलते बहुमत में पीएम मोदी की मां ने घर से बाहर निकलकर सभी का आभार व्यक्त किया है

Prime Minister Narendra Modi's mother Heeraben Modi greets the media outside her residence in Gandhinagar | लोकसभा चुनाव 2019: मीडिया का अभिनंदन करने आईं पीएम मोदी की मां हीराबेन, बेटे की लगभग जीत पर जताया अभार

लोकसभा चुनाव 2019: मीडिया का अभिनंदन करने आईं पीएम मोदी की मां हीराबेन, बेटे की लगभग जीत पर जताया अभार

लोकसभा चुनाव 2019 का आज फैसले का दिन है। किसकी होगी हार और किसकी बनेगी सरकार, इसका फैसला आज हो जाएगा। देश की 542 संसदीय सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। रुझानों में बीजेपी और उसके सहयोगियों को जबरदस्त बहुमत मिला रहा है।  ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मीडिया से रुबरु हुई हैं।

गांधीनगर में अपने घर से बाहर निकलकर मोदी की मां ने मीडिया के सामने आभार व्यक्त किया है। उनके साथ परिवार के लोग भी थे। मां के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी। उन्होंने हाथ जोड़कर अभिनंदन जताया है।


मोदी वाराणसी से रुझानों में चुनाव जीतते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एनडीए भी बहुतमत पाती दिख रही है। ऐसे में बेटे को फिर से पीएम बनते देख मां की खुशी देखते बन रही है यही कारण है सभी के सामने आकर आभार जताया है। इस दौरान वहां मोदी मोदी के नारे भी जनकर लग रहे थे।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात की सभी सीटों पर मतदान हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने भी अपना वोट डाला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वोट डालने से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लेने गांधीनगर पहुंचे थे। मां से आशीर्वाद लेने के बाद पीएम मोदी वोट डालने गए थे।

English summary :
Today is the day of judgment of the 2019 lok sabha elections. Who will lost and who will be formed by the government, it will be decided today. Counting of votes has started on 542 parliamentary seats in the country. In trends, the BJP and its allies are getting a huge majority.


Web Title: Prime Minister Narendra Modi's mother Heeraben Modi greets the media outside her residence in Gandhinagar