विश्व रेडियो दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं, जानें क्या कहा

By भाषा | Published: February 13, 2020 10:32 PM2020-02-13T22:32:16+5:302020-02-13T22:32:16+5:30

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘पिछले पांच वर्षों में भारत की मूल ताकतों और भारतीयों की उपलब्धियों को उजागर करने के लिए हम रेडियो का प्रयोग करते रहे हैं।’’

Prime Minister Narendra Modi wishes on World Radio Day, know what he says | विश्व रेडियो दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं, जानें क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को विश्व रेडियो दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में सरकार ने भारत की मूल ताकतों को उजागर करने के लिए रेडियो का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि उनका मासिक ‘मन की बात’ रेडियो संबोधन ‘‘हमें और निकट लाया है’’ और यह शानदार अनुभव रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को विश्व रेडियो दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में सरकार ने भारत की मूल ताकतों को उजागर करने के लिए रेडियो का प्रयोग किया है।

उन्होंने कहा कि उनका मासिक ‘मन की बात’ रेडियो संबोधन ‘‘हमें और निकट लाया है’’ और यह शानदार अनुभव रहा है।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘पिछले पांच वर्षों में भारत की मूल ताकतों और भारतीयों की उपलब्धियों को उजागर करने के लिए हम रेडियो का प्रयोग करते रहे हैं।’’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मन की बात हमें और निकट लाया है और यह शानदार अनुभव रहा है।’’ वह आकाशवाणी के एक ट्वीट का जवाब दे रहे थे जिसमें कहा गया, ‘‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के कारण रेडियो की लोकप्रियता बढ़ी है।’’ प्रति वर्ष 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है।

Web Title: Prime Minister Narendra Modi wishes on World Radio Day, know what he says

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे