प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को करेंगे संबोधित, जानें किन मुद्दों पर रख सकते हैं अपनी बात

By विनीत कुमार | Updated: June 7, 2021 15:10 IST2021-06-07T13:28:47+5:302021-06-07T15:10:07+5:30

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि नरेंद्र मोदी देश को शाम 5 बजे संबोधित करेंगे। फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं आ सकी है कि वे किस मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे।

Prime Minister Narendra Modi to address the nation at 5 PM 7th June | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को करेंगे संबोधित, जानें किन मुद्दों पर रख सकते हैं अपनी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे देश को संबोधित (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना संकट के बीच शाम पांच बजे करेंगे देश को संबोधितकोरोना टीकाकरण या दूसरी लहर के कम होने के साथ लोगों से सावधानी बरतने को लेकर रख सकते हैं अपनी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे। इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर एक ट्वीट कर कहा गया कि पीएम मोदी 7 जून को शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का संबोधन कोरोना की दूसरी लहर से देश की जंग के बीच हो रहा है। भारत में अप्रैल और मई में कोरोना के मामले काफी बढ़ गए थे और लाखों लोगों की मौत हुई। हालांकि अब इसमें कमी आ रही है।

बहरहाल, माना जा रहा है कि अपने संबोधन में पीएम मोदी कोरोना वैक्सीननेशन को लेकर कोई अहम बात रख सकते हैं। साथ ही दूसरी लहर के कम होते मामलों के बीच कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने को लेकर अपनी बात रख सकते हैं।

हाल में कोरोना टीकाकरण नीति और वैक्सीन की कमी को लेकर भी केंद्र सरकार की कुछ मौकों पर आलोचना होती रही है। पीएम मोदी इस मुद्दे पर भी अपनी बात रख सकते हैं।

गौरतलब है कि भारत में पिछले कुछ दिनों में अब तेजी से कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में ही देश में 1 लाख से कुछ अधिक मामले सामने आए हैं जबकि पिछले महीने रोजाना के ये मामले एक समय चार लाख से ऊपर तक पहुंच गए थे।

Web Title: Prime Minister Narendra Modi to address the nation at 5 PM 7th June

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे