प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: February 14, 2021 14:02 IST2021-02-14T14:02:17+5:302021-02-14T14:02:17+5:30

Prime Minister Narendra Modi pays tribute to the soldiers who were martyred in Pulwama | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी

चेन्नई, 14 फरवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के उन जवानों को श्रद्धांजलि दी जो आज ही के दिन वर्ष 2019 में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए एक आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे।

चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान मेदी ने कहा, ‘‘ कोई भारतीय इस दिन को भूल नहीं सकता। दो साल पहले पुलवामा में हमला हुआ था। हम सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है और उनकी बहादुरी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी।’’

उन्होंने कहा कि देश के सशस्त्र बलों ने बार-बार साबित किया है कि वे ‘हमारी मातृभूमि’ की रक्षा करने में पूरी तरह से सक्षम हैं।

उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to the soldiers who were martyred in Pulwama

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे