Pravasi Bharatiya Divas: पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, बोले- "प्रवासी भारतीयों की मदद करना हमारी जिम्मेदारी..."

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 9, 2025 12:03 IST2025-01-09T12:00:16+5:302025-01-09T12:03:53+5:30

Pravasi Bharatiya Divas: नरेंद्र मोदी गुरुवार को ओडिशा में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए तैयार हैं।

Prime Minister Narendra Modi flags off Pravasi Bharatiya Express on 18th Pravasi Bharatiya Divas in Odisa | Pravasi Bharatiya Divas: पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, बोले- "प्रवासी भारतीयों की मदद करना हमारी जिम्मेदारी..."

Pravasi Bharatiya Divas: पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, बोले- "प्रवासी भारतीयों की मदद करना हमारी जिम्मेदारी..."

Pravasi Bharatiya Divas:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को प्रवासी भारतीयों के लिए विशेष पर्यटक ट्रेन ‘प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई। दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ट्रेन ने सफर शुरू किया। यह ट्रेन प्रवासी भारतीयों को तीन सप्ताह तक देशभर के कई पर्यटक और धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। 

इस दौरान पीएम ने कहा, ""दोस्तों, हम आपकी सुविधा और आराम को बहुत महत्व देते हैं। आपकी सुरक्षा और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम संकट की स्थिति में अपने प्रवासी भारतीयों की मदद करना अपनी जिम्मेदारी समझते हैं, चाहे वे कहीं भी हों।"

गौरतलब है कि  प्रवासी भारतीय दिवस का 18वां संस्करण आठ जनवरी से 10 जनवरी तक विदेश मंत्रालय और ओडिशा सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का विषय ‘विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान’ है। सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करने के अलावा, प्रधानमंत्री प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को रिमोट के माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे।

दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली यह सेवा भारतीय प्रवासियों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन है जो तीन सप्ताह तक उन्हें भारत के कई पर्यटन और धार्मिक स्थलों का सफर कराएगी। 

Web Title: Prime Minister Narendra Modi flags off Pravasi Bharatiya Express on 18th Pravasi Bharatiya Divas in Odisa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे