प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद के पुत्र को फोन कर उनके स्वाथ्य की जानकारी ली

By भाषा | Updated: March 26, 2021 15:06 IST2021-03-26T15:06:50+5:302021-03-26T15:06:50+5:30

Prime Minister Modi called President Kovind's son and inquired about his health | प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद के पुत्र को फोन कर उनके स्वाथ्य की जानकारी ली

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद के पुत्र को फोन कर उनके स्वाथ्य की जानकारी ली

नयी दिल्ली, 26 मार्च प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा के बीच शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

राष्ट्रपति कोविंद को आज सुबह सीने में तकलीफ के बाद सेना के रिसर्च एंड रेफेरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति कोविंद के पुत्र से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपतिजी के पुत्र से बात की। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।’’

उल्लेखनीय है कि मोदी आज सुबह दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा पर ढाका पहुंचे।

वह बंगबंधु के नाम से मशहूर शेख मुजीबुर रहमान की जन्‍मशताब्‍दी ‘‘मुजीब वर्ष’’, भारत और बांग्लादेश के बीच राजनयिक संबंध स्‍थापित होने के 50 वर्ष पूरे होने और बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वहां पहुंचे हैं।

कोविड महामारी शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली विदेशी यात्रा है। प्रधानमंत्री ने इससे पहले वर्ष 2015 में बांग्लादेश की यात्रा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister Modi called President Kovind's son and inquired about his health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे