चुनाव जीतने के लिए भाजपा का स्टंट साबित साबित हुई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि : दानिश अली

By भाषा | Updated: February 27, 2021 19:34 IST2021-02-27T19:34:54+5:302021-02-27T19:34:54+5:30

Prime Minister Kisan Samman Nidhi proved to be BJP's stunt to win elections: Danish Ali | चुनाव जीतने के लिए भाजपा का स्टंट साबित साबित हुई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि : दानिश अली

चुनाव जीतने के लिए भाजपा का स्टंट साबित साबित हुई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि : दानिश अली

नयी दिल्ली, 27 फरवरी बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में अपने गृह जिले हापुड़ में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की कम होती संख्या का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि यह योजना 2019 का चुनाव जीतने के लिए भाजपा का स्टंट साबित साबित हुई है ।

अमरोहा से लोकसभा सदस्य अली ने कहा कि सरकारी आंकड़े मोदी सरकार के कथनी और करनी के फर्क को दर्शाते हैं ।

अपने ट्वीट में हापुड़ जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का आंकडों का हवाला देते उन्होंने कहा कि हापुड़ जिले मे पंजीकृत किसान 1,27,292 हैं।

उनके अनुसार लाभार्थियों के ये आंकड़े सरकारी हैं।

अली ने दावा किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की पहली किस्त 1,16,104 किसानों को, दूसरी 1,12,832 किसानों को, तीसरी1,10,882 किसानों को, चौथी1,00,614 किसानों को, पांचवीं 96,959 किसानों को, छठी 80,026 किसानों को और सातवीं 64,643 किसानों को मिली।

उन्होंने कहा कि यह योजना 2019 का चुनाव जीतने के लिए महज स्टंट साबित हुई।

उन्होंने लिखा, ‘‘ मोदी सरकार की कथनी और करनी के अंतर को दर्शाते हैं ये सरकारी आंकड़े। भारी शोर शराबे के साथ शुरू की गई किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की संख्या में 50 प्रतिशत की गिरावट आ गयी है। यह योजना भी 2019 का चुनाव जीतने का स्टंट मात्र निकली। जैसा दो करोड़ रोजगार प्रति वर्ष देने का वादा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister Kisan Samman Nidhi proved to be BJP's stunt to win elections: Danish Ali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे