प्रधानमंत्री ने सूरत हादसे में प्रवासी मजदूरों की मौत पर शोक जताया, मुआवजे की घोषणा की

By भाषा | Published: January 19, 2021 10:19 AM2021-01-19T10:19:39+5:302021-01-19T10:19:39+5:30

Prime Minister condoles the death of migrant laborers in Surat accident, announces compensation | प्रधानमंत्री ने सूरत हादसे में प्रवासी मजदूरों की मौत पर शोक जताया, मुआवजे की घोषणा की

प्रधानमंत्री ने सूरत हादसे में प्रवासी मजदूरों की मौत पर शोक जताया, मुआवजे की घोषणा की

नयी दिल्ली, 19 जनवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के सूरत जिले में एक ट्रक की चपेट में आने से प्रवासी मजदूरों की मौत की घटना पर शोक जताया तथा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये के मुआवजे की भी घोषण की।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया, ‘‘सूरत में ट्रक हादसे में हुई मौतें दुखद हैं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये और घायलों को 50 हजार रूपये की आर्थिक मदद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी।

ज्ञात हो कि सूरत जिले के कोसांबा गांव में मंगलवार को सड़क किनारे सो रहे प्रवासी मजदूरों में से 15 की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि मारे गये सभी प्रवासी मजदूर राजस्थान से थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister condoles the death of migrant laborers in Surat accident, announces compensation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे