मध्य प्रदेश में एक सरकारी स्कूल 6 साल पहले शुरू हुआ था और आजतक उसकी बिल्डिंग नहीं बनी। बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने को मजूबर हैं। हैरान कर देने करने वाली बात यह है कि इस स्कूल की सुध न तो पूर्व की शिवराज सिंह चौहान ने ली और न ही कमलनाथ सरकार ने ली। वहीं, प्रशासन पूरी तरह से अनभिज्ञ है कि इस तरह का कोई सरकारी स्कूल भी है जो बिना भवन के चलाया जा रहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, शहडोल जिले के खंड में यह प्राथमिक विद्यालय चलाया जा रहा है। शिक्षा विभाग के एक अधिकारी का कहना है, 'मुझे इसकी जानकारी नहीं है। जिले के अधिकांश स्कूलों में भवन बनाए गए हैं। यदि कोई भवन विहीन विद्यालय है, तो हम निर्माण करवाने का प्रयास करेंगे।