लाइव न्यूज़ :

बिहार से दिल्ली लौटे राष्ट्रपति कोविंद, जाने से पहले पटना सिटी में गुरुद्वारा में टेका मत्था, हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना

By एस पी सिन्हा | Updated: October 22, 2021 20:13 IST

पटना दौरे पर आये राष्ट्रपति ने अंतिम दिन पटना का भ्रमण किया. इस दौरान अपनी पत्नी और बेटी के साथ पटना सिटी स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. साथ ही वे हनुमान मंदिर भी गए.

Open in App
ठळक मुद्देराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे के बाद शुक्रवार को बिहार से दिल्ली लौट गए।बिहार दौरे के आखिरी दिन राष्ट्रपति कोविंद ने परिवार के साथ पटना का भ्रमण किया।पटना सिटी गुरुद्वारा गए, हनुमान मंदिर में भी पूजा-अर्चना, फिर खादी मॉल पहुंच कर शॉपिंग की।

पटना: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे के बाद शुक्रवार को पटना से विदा हो गए. राष्ट्रपति की विदाई के दौरान पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल फागू चौहान, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा समेत अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें विदाई दी. राष्ट्रपति बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए 20 अक्टूबर को ही पटना पहुंचे थे. 

पटना दौरे पर आये राष्ट्रपति ने अंतिम दिन पटना का भ्रमण किया और इस दौरान अपनी पत्नी और बेटी के साथ पटना सिटी स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. यहां उन्होंने मत्था टेका. इसके बाद राष्ट्रपति महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे. इस दौरान आचार्य किशोर कुणाल ने उन्हें केसरिया के राम मंदिर की स्मृति चिन्ह और रामचरित मानस भी भेंट की. 

इसके बाद राष्ट्रपति बुद्ध स्मृति पार्क पहुंचकर निरीक्षण किया. इसके बाद वे खादी मॉल गए. खादी मॉल में महामहिम राष्ट्रपति और उनके परिवार के भ्रमण का समय सिर्फ 15 मिनट का तय था, लेकिन उन्होंने आधे घंटे से ज्यादा वक्त खादी मॉल में बिताया. 

खादी मॉल पहुंचने पर सबसे पहले देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने खादी सूत से बनी माला से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया और इसके बाद चरखा चलाकर सूत काता. देश की प्रथम महिला सविता कोविंद ने भी चरखा चलाया और सूत काता. इस मौके पर बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, उनकी पत्नी रेनू हुसैन और राष्ट्रपति की पुत्री स्वाति मौजूद रही.

खादी मॉल से राष्ट्रपति ने की शॉपिंग

राष्ट्रपति कोविंद ने खादी मॉल से खुद के लिए दो कुर्ता और दो पायजामे का कपड़ा लिया तो उनकी पत्नी सविता कोविंद ने खुद के लिए सिल्क की साड़ी खरीदी. उनकी पुत्री स्वाति ने अपने लिए खादी मॉल में सूट खरीदा. राष्ट्रपति और उनके परिवार ने खादी मॉल में करीब 20 हजार रुपये की खरीदारी की.

इस मौके पर बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज ने कहा कि राष्ट्रपति का खादी मॉल आगमन खादी और सभी बिहार वासियों के लिए बहुत बडी खुशी का दिन है. बिहार के बुनकरों और खादी उद्योग से जुडे सभी लोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि राष्ट्रपति जी ने उनके हाथों से तैयार चीजें खरीदी.

इससे पहले राष्ट्रपति के आगमन पर शाहनवाज हुसैन ने उन्हें जूट और सिक्की से बने बुके भेंट किए जिसकी कलात्मकता से महामहिम अभिभूत दिखे. शाहनवाज़ हुसैन की पत्नी रेनू हुसैन ने भी देश की प्रथम महिला सविता कोविंद को सिक्की से बनी बोधि वृक्ष की सुंदर कलाकृति भेंट की. उन्होंने राष्ट्रपति की बेटी स्वाति को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया.

 

टॅग्स :रामनाथ कोविंदबिहार समाचारनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारतBihar Vidhan Sabha: रामकृपाल यादव से गले मिले तेजस्वी, यूपी के बाद बिहार में 'चाचा-भतीजा'?, सिर पर पाग रख विधानसभा पहुंचीं मैथिली ठाकुर

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी