हिमाचल बार काउंसिल के अध्यक्ष की कोविड संबंधी जटिलताओं के कारण मृत्यु

By भाषा | Updated: June 1, 2021 21:41 IST2021-06-01T21:41:48+5:302021-06-01T21:41:48+5:30

President of Himachal Bar Council dies due to complications related to Kovid | हिमाचल बार काउंसिल के अध्यक्ष की कोविड संबंधी जटिलताओं के कारण मृत्यु

हिमाचल बार काउंसिल के अध्यक्ष की कोविड संबंधी जटिलताओं के कारण मृत्यु

शिमला, एक जून हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा का कोविड संबंधी जटिलताओं के कारण मंगलवार को शिमला के एक अस्पताल में निधन हो गया। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक जनक राज ने बताया कि शर्मा ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) की सामान्य गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में अंतिम सांस ली। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर कोविड आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने कहा कि बाद में उनकी कोविड रिपोर्ट नकारात्मक आने पर उन्हें सामान्य आईसीयू में स्थानांतरित किया गया था।

जनक राज ने कहा कि उनके फेफड़े काफी खराब हो गए थे और उन्हें नहीं बचाया जा सका।

वरिष्ठ अधिवक्ता रमाकांत शर्मा को पिछले साल अक्टूबर में चौथी बार सर्वसम्मति से बार काउंसिल का अध्यक्ष चुना गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President of Himachal Bar Council dies due to complications related to Kovid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे