राष्ट्रपति कोविंद ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से बात की, बारिश और बाढ़ के कारण गई जानों पर चिंता जताई

By भाषा | Updated: July 24, 2021 14:18 IST2021-07-24T14:18:28+5:302021-07-24T14:18:28+5:30

President Kovind spoke to the Governor of Maharashtra, expressed concern over the lives lost due to rain and floods | राष्ट्रपति कोविंद ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से बात की, बारिश और बाढ़ के कारण गई जानों पर चिंता जताई

राष्ट्रपति कोविंद ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से बात की, बारिश और बाढ़ के कारण गई जानों पर चिंता जताई

नयी दिल्ली, 24 जुलाई राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से शनिवार को बात की और राज्य में बारिश एवं बाढ़ के कारण जान-माल के नुकसान पर चिंता जताई।

राष्ट्रपति भवन ने कहा कि राज्यपाल ने लोगों की परेशानियां कम करने के लिए किए जा रहे बचाव एवं राहत के कार्यों से राष्ट्रपति को अवगत कराया।

शुक्रवार तक अद्यतन आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण हुए भूस्खलनों समेत अन्य संबंधित घटनाओं में करीब 129 लोगों की मौत हुई है।

राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, “राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी से बात की और बारिश एवं बाढ़ के कारण राज्य में हुए जान-माल के नुकसान पर अपनी चिंता जाहिर की। राज्यपाल ने उन्हें लोगों की दशा को सुधारने के लिए उठाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों से अवगत कराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President Kovind spoke to the Governor of Maharashtra, expressed concern over the lives lost due to rain and floods

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे