राष्ट्रपति कोविंद तीन दिवसीय पटना दौरे के बाद दिल्ली के लिए रवाना

By भाषा | Published: October 22, 2021 02:14 PM2021-10-22T14:14:20+5:302021-10-22T14:14:20+5:30

President Kovind leaves for Delhi after three-day visit to Patna | राष्ट्रपति कोविंद तीन दिवसीय पटना दौरे के बाद दिल्ली के लिए रवाना

राष्ट्रपति कोविंद तीन दिवसीय पटना दौरे के बाद दिल्ली के लिए रवाना

पटना, 22 अक्टूबर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे के बाद पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने विभिन्न धार्मिक स्थलों और खादी मॉल का भ्रमण किया।

पटना दौरे के क्रम में कोविंद ने शुक्रवार को अपने दिन की शुरुआत तख्त हरमंदिर पटना साहिब की यात्रा के साथ की जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित गुरुद्वारा है, जहां गुरु गोविंद सिंह का जन्म हुआ था और उन्होंने अपना बचपन बिताया था।

इसके बाद राष्ट्रपति ने पटना जंक्शन से सटे महावीर मंदिर का दौरा किया। पूजा स्थल का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट के प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल ने उन्हें रामचरित मानस की एक प्रति भेंट की। इसके बाद कोविंद पास के बुद्ध स्मृति पार्क गए और विपस्सना केंद्र में कुछ समय बिताया।

बृहस्पतिवार को यहां बिहार विधानसभा भवन शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने बिहार के राज्यपाल के रूप में यहां रहते हुए ध्यान केंद्र की स्थापना में अपनी सक्रिय रुचि को याद किया था।

राष्ट्रपति ने शुक्रवार को बिहार खादी ग्रामोद्योग भवन का भी दौरा किया जिसे खादी मॉल के नाम से जाना जाता है, वहां उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सिर झुकाया और चरखा चलाया।

कोविंद, 15 अगस्त 2015 से 20 जून 2017 तक बिहार के राज्यपाल के रूप में कार्यरत थे।

शुक्रवार को इन चार स्थानों का भ्रमण करने के बाद राष्ट्रपति विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

राष्ट्रपति के दिल्ली के लिए रवाना होने के समय पटना हवाई अड्डे पर राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा उपस्थित थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President Kovind leaves for Delhi after three-day visit to Patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे