राष्ट्रपति ने वायुसेना दिवस पर शुभकामनाएं दी

By भाषा | Updated: October 8, 2021 14:04 IST2021-10-08T14:04:18+5:302021-10-08T14:04:18+5:30

President extends greetings on Air Force Day | राष्ट्रपति ने वायुसेना दिवस पर शुभकामनाएं दी

राष्ट्रपति ने वायुसेना दिवस पर शुभकामनाएं दी

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को वायु सेना दिवस पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि देश को भारतीय वायु सेना पर गर्व है जिसने शांति और युद्ध के दौरान बार बार अपनी दक्षता एवं क्षमता साबित की है।

राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति कोविंद के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ वायु सेना दिवस पर सभी योद्धाओं, दिग्ग्जों और उनके परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ देश को भारतीय वायु सेना पर गर्व है जिसने शांति और युद्ध के दौरान बार बार अपनी दक्षता एवं क्षमता साबित की है। मुझे विश्वास है कि भारतीय वायु सेना अपने उत्कृष्ट मानदंडों को बनाये रखेगी । ’’

गौरतलब है कि वायु सेना की स्थापना आठ अक्टूबर 1932 को हुई थी। देश आज भारतीय वायुसेना की 89वीं वर्षगांठ मना रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President extends greetings on Air Force Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे