तोक्यो पैरालंपिक में पदक जीतने पर राष्ट्रपति ने प्रवीण, अवनि को बधाई दी

By भाषा | Published: September 3, 2021 12:50 PM2021-09-03T12:50:47+5:302021-09-03T12:50:47+5:30

President congratulates Praveen, Avni on winning medals in Tokyo Paralympics | तोक्यो पैरालंपिक में पदक जीतने पर राष्ट्रपति ने प्रवीण, अवनि को बधाई दी

तोक्यो पैरालंपिक में पदक जीतने पर राष्ट्रपति ने प्रवीण, अवनि को बधाई दी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर प्रवीण कुमार को बधाई दी और कहा कि उनके शानदार प्रदर्शन से उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी । राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति कोविंद के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ पैरालंपिक में प्रवीण कुमार का शानदार प्रदर्शन । पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा में आपके रजत पदक के साथ एशियाई रिकार्ड ने सभी खेल प्रेमियों को हर्षित किया है। आपकी सफलता सभी उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।’’ उन्होंने कहा ‘‘आप नयी ऊंचाइयां हासिल करते रहें ।’’ प्रवीण कुमार ने तोक्यो पैरालंपिक में एशियाई रिकॉर्ड के साथ पुरूषों की ऊंची कूद टी64 स्पर्धा में रजत पदक जीता। उन्होंने पैरालंपिक में पदार्पण करते हुए 2.07 मीटर की कूद से एशियाई रिकॉर्ड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। राष्ट्रपति कोविंद ने पैरालंपिक में निशानेबाजी में 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर अवनि लेखरा को बधाई दी । राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ पैरालंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं अवनि लेखरा। इतनी कम उम्र में यह अभूतपूर्व उपलब्धि है। सफलता के लिये आपकी प्रतिबद्धता सभी के लिये प्रेरणा है। भविष्य के प्रयासों के लिये आपको शुभकामनाएं ।’’ उल्लेखनीय है कि निशानेबाज अवनि लेखरा ने शुक्रवार को तोक्यो खेलों की 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया जिससे वह दो पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President congratulates Praveen, Avni on winning medals in Tokyo Paralympics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे