बड़ी खबर: दिल्ली मेट्रो चलाने की तैयारियां तेज, ट्रायल रन शुरू, मास्क नहीं पहनने पर लग सकता है जुर्माना

By निखिल वर्मा | Published: May 28, 2020 11:48 AM2020-05-28T11:48:16+5:302020-05-28T11:48:16+5:30

भारत में कोरोना वायरस के चलते 31 मई 2020 तक देशव्यापी लॉकडाउन है. इस दौरान मेट्रो की सेवाएं स्थगित हैं. दिल्ली सरकार चाहती है कि मेट्रो सेवाएं जल्द से जल्द शुरू हो.

Preparations for running Delhi Metro fast, trial runs begin, penalty may be imposed for not wearing masks | बड़ी खबर: दिल्ली मेट्रो चलाने की तैयारियां तेज, ट्रायल रन शुरू, मास्क नहीं पहनने पर लग सकता है जुर्माना

ट्रेनों के अंदर सीटों पर स्टिकर मेट्रो कर्मचारी (फोटो डीएमआरसी से साभार)

Highlightsदिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की मेट्रो सेवाएं लॉकडाउन के चलते पिछले दो महीने से बंद है.दिल्ली मेट्रो में अभी तक सामान्य दिनों में औसतन प्रतिदिन 26 लाख यात्री यात्रा करते थे।

कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन के चौथे चरण पूरा होने में सिर्फ तीन दिन बचे हैं। ऐसे में डीएमआरसी ने मेट्रो रेल चलाने की तैयारियां तेज कर दी है। लॉकडाउन के चौथे चरण में दिल्ली सरकार ने कुछ शर्तों के साथ डीटीसी की बस सेवा, कैब, ऑटो और ई-रिक्शा चलाने की इजाजत दी है। लॉकडाउन के नियमों में ढील दिए जाने के बाद से ही दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) के वरिष्ठ कर्मचारी कार्यालय आ रहे हैं। अब सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुला लिया गया है।

हिन्दुस्तान अखबार में छपी खबर के अनुसार मेट्रो सेवा बहाल करने से पहले ट्रायल रन भी शुरू हो गया है। विभिन्न मेट्रो लाइन पर सुबह और शाम दोनों तरफ से मेट्रो ट्रेन चलाकर परिचालन का ट्रायल किया जा रहा है। मेट्रो में सफर के दौरान  सामान्य तौर पर एसी चलेगा। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मेट्रो स्टेशन परिसर में सुबह चार घंटे फुल मोड में एसी चलाया जाएगा। बाद में यह भी सामान्य स्पीड पर चलेगा।

जानें DMRC की क्या कर रही हैं तैयारियां

शुरुआती चरण में मेट्रो में यात्रा करने के लिए स्मार्ट कार्ड या क्यूआर कोड स्कैन कर किराया वसूल किया जाएगा। यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग होगी। मेट्रो परिसर में फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा और स्टेशन पर प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग गेट होंगे। यात्रा के दौरान फेस मास्क उतारने पर भी यात्रियों पर जुर्माना लगाया जा सकता है। मेट्रो कर्मचारियों को चालान का अधिकार देने के लिए इसके एक्ट में भी बदलाव किया जा सकता है।

मेट्रो परिचालन शुरू होने के बाद टोकन प्रणाली से दूर रहने की योजना है और टिकट काउंटर पर सभी लेनदेन पूरी तरह से कैशलेस होंगे। दिल्ली मेट्रो ने स्टेशनों या काउंटरों पर प्रतीक्षा करते समय यात्रियों के लिए स्थान चिन्हित करने के लिए स्टेशन के फर्श और प्लेटफार्मों पर मार्कर लगाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा ट्रेनों के अंदर रिक्त सीटों पर स्टिकर भी लगा दिए हैं। इसके अलावा मेट्रो स्टेशनों पर लगे टिकट वेंडिग मशीन को डिएक्टिवेट किया जा रहा है। वहीं दिल्ली मेट्रो के अधिकारी इस बारे में कुछ नहीं बता रहे कि क्या यात्रा करने वालों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप का होना जरूरी होगा। 

दो दिन पहले दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने जानकारी दी है कि दिल्ली मेट्रो रेल सेवाओं को फिर से शुरू करने की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। केंद्र सरकार की तरफ से जब भी ऐसा कोई निर्देश आता है तो डीएमआरसी को तैयारियों के लिए न्यूनतम दो दिन की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार चाहती है कि मेट्रो ट्रेन सेवाओं को जल्द दोबारा शुरू किया जाए।

Web Title: Preparations for running Delhi Metro fast, trial runs begin, penalty may be imposed for not wearing masks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे