पीएसएलवी-सी44 मिशन लॉन्च करने की तैयारियां पूरी, आज आधी रात को होगा लॉन्च

By भाषा | Published: January 24, 2019 11:54 AM2019-01-24T11:54:01+5:302019-01-24T11:54:01+5:30

श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण केन्द्र से गुरुवार को होने वाले पीएसएलवी-सी44 के प्रक्षेपण के लिए 16 घंटे की उल्टी गिनती जारी है।

Preparations for launch of PSLV-C44 mission, will be launched on midnight today | पीएसएलवी-सी44 मिशन लॉन्च करने की तैयारियां पूरी, आज आधी रात को होगा लॉन्च

पीएसएलवी-सी44 मिशन लॉन्च करने की तैयारियां पूरी, आज आधी रात को होगा लॉन्च

चेन्नई, 24 जनवरीः श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण केन्द्र से गुरुवार को होने वाले पीएसएलवी-सी44 के प्रक्षेपण के लिए 16 घंटे की उल्टी गिनती जारी है। भारतीय ध्रुवीय रॉकेट पीएसएलवी-सी44 छात्रों द्वारा विकसित कलामसैट और पृथ्वी की तस्वीरें लेने में सक्षम माइक्रासैट-आर को लेकर उड़ान भरेगा।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की ओर से जारी मिशन अपडेट के अनुसार, श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से शाम सात बजकर सैंतीस मिनट पर पीएसएलवी-सी44 वाहन के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू हो गई।

यह इसरो के पीएसएलवी वाहन की 46वीं उड़ान है। इसे गुरुवार आधी रात से ठीक पहले 11.37 बजे लॉन्च किया जाएगा।

इससे पहले इसरो के चेयरमैन के सिवान ने बताया कि भारत का दूसरा लूनर मिशन चंद्रयान-2, जिसे 2018 में लॉन्च किया जाना था वो अब 25 मार्च से अप्रैल के अंत तक याद किया जा सकता है।

Web Title: Preparations for launch of PSLV-C44 mission, will be launched on midnight today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे