बिहार में नई सरकार बनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष बदलने की तैयारी, भाजपा नेता नंद किशोर हो सकते हैं नए स्पीकर

By एस पी सिन्हा | Published: January 29, 2024 03:18 PM2024-01-29T15:18:06+5:302024-01-29T15:21:18+5:30

एनडीए की ओर से विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए विधानसभा के सचिव को नोटिस दिया गया है। कहा जा रहा है कि अगर अवध बिहारी इस्तीफा नहीं देते हैं तो फिर उनको हटाने की तैयारी शुरू होगी।

Preparation to change Assembly Speaker after formation of new government in Bihar, BJP leader Nand Kishore can be the new Assembly Speaker | बिहार में नई सरकार बनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष बदलने की तैयारी, भाजपा नेता नंद किशोर हो सकते हैं नए स्पीकर

बिहार में नई सरकार बनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष बदलने की तैयारी, भाजपा नेता नंद किशोर हो सकते हैं नए स्पीकर

Highlightsविधानसभा अध्यक्ष के पद से अवध बिहारी को उतारने की कोशिश शुरू हो चुकी हैभाजपा उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ले आई हैसूत्रों के मुताबिक भाजपा के कद्दावर नेता नंदकिशोर यादव विधानसभा अध्यक्ष बन सकते हैं

पटना:बिहार में नई सरकार बनने के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष बदलने की पहल शुरू कर दी गई है। अब विधानसभा अध्यक्ष के पद से अवध बिहारी को उतारने की कोशिश शुरू हो चुकी है। भाजपा उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ले आई है। इसके साथ ही नए विधानसभा अध्यक्ष के नामों को लेकर भाजपा में चर्चा शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा के कद्दावर नेता नंदकिशोर यादव विधानसभा अध्यक्ष बन सकते हैं। 

इस बीच विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस जारी कर दिया गया है। एनडीए की ओर से विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए विधानसभा के सचिव को नोटिस दिया गया है। कहा जा रहा है कि अगर अवध बिहारी इस्तीफा नहीं देते हैं तो फिर उनको हटाने की तैयारी शुरू होगी। इस नोटिस में कहा गया है कि नई सरकार के गठन के बाद से सदन को वर्तमान अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी पर विश्वास नहीं रह गया है। 

इस नोटिस पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, जदयू के विेजय कुमार चौधरी, रत्नेश सदा समेत कई और विधायकों ने दस्तखत किए हैं। यहां बता दें कि अब जब बिहार में नई सरकार बन गई है तो विधानसभा में सीटिंग अरेंजमेंट्स भी नए होंगे। भाजपा सत्ता पक्ष में आ गई है। ये सभी नेता अब ट्रेजरी में आ जाएंगे।

Web Title: Preparation to change Assembly Speaker after formation of new government in Bihar, BJP leader Nand Kishore can be the new Assembly Speaker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे