कर्नाटक विधान परिषद के सभापति के लिए चुनाव की तैयारी; होराती, अहमद का नामांकन

By भाषा | Updated: February 8, 2021 15:44 IST2021-02-08T15:44:07+5:302021-02-08T15:44:07+5:30

Preparation of election for the Speaker of the Karnataka Legislative Council; Horati, Ahmed nomination | कर्नाटक विधान परिषद के सभापति के लिए चुनाव की तैयारी; होराती, अहमद का नामांकन

कर्नाटक विधान परिषद के सभापति के लिए चुनाव की तैयारी; होराती, अहमद का नामांकन

बेंगलुरु, आठ फरवरी कर्नाटक विधानपरिषद के सभापति पद के लिए नौ फरवरी को चुनाव की तैयारी है। भाजपा के समर्थन से जद (एस) के विधान परिषद सदस्य बसावराज होराती और कांग्रेस के नसीर अहमद ने सोमवार को अपने नामांकन दाखिल किये।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख थी।

होराती जद (एस) के एमएलसी, भाजपा के सदस्यों और मंत्रियों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे, वहीं अहमद के साथ कांग्रेस के सदस्य थे।

यह चुनाव कांग्रेस के के. प्रतापचंद्र शेट्टी द्वारा गत चार फरवरी को सभापति पद से इस्तीफा देने के बाद कराना आवश्यक हो गया है। शेट्टी ने पद से इस्तीफा सत्ताधारी भाजपा द्वारा उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने और जद (एस) द्वारा उसे समर्थन दिये जाने के बाद दिया।

होराती की जीत लगभग तय है क्योंकि संख्या बल स्पष्ट रूप से उनके पक्ष में है। विपक्षी कांग्रेस ने प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अहमद को मैदान में उतारा है।

विधान परिषद के उप सभापति चुनाव के दौरान भी कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया था और कहा था कि वह जद (एस) और उसकी धर्मनिरपेक्ष साख को "बेनकाब" करने के इरादे से था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Preparation of election for the Speaker of the Karnataka Legislative Council; Horati, Ahmed nomination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे