बहुत खाए धोखे, अब कोई समझौता नहीं, शिवपाल ने सपा प्रमुख अखिलेश पर किया हमला, कहा-एकमात्र लक्ष्य 2024 में बनने वाली सरकार का हिस्सा बनना

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 10, 2022 05:55 PM2022-09-10T17:55:32+5:302022-09-10T17:56:43+5:30

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव ने शनिवार को कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य 2024 में बनने वाली सरकार का हिस्सा बनना है। यादव ने कहा कि वह अब समाजवादी पार्टी के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे।

Prayagraj PSP chief Shivpal Singh Yadav attack Samajwadi Party chief Akhilesh yadav want actively part 2024 Lok Sabha polls & government | बहुत खाए धोखे, अब कोई समझौता नहीं, शिवपाल ने सपा प्रमुख अखिलेश पर किया हमला, कहा-एकमात्र लक्ष्य 2024 में बनने वाली सरकार का हिस्सा बनना

पूर्व मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव ने बहुत धोखा दिया और अब आगे कोई समझौता नहीं करूंगा।

Highlightsमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करेंगे।अखिलेश यादव पर निशाना साधा।पूर्व मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव ने बहुत धोखा दिया और अब आगे कोई समझौता नहीं करूंगा।

प्रयागराजः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव ने शनिवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव ने बहुत धोखा दिया और अब आगे कोई समझौता नहीं करूंगा। मैंने बार-बार माफ किया और मुझे क्या मिला। 

पीएसपी प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैं 2024 के लोकसभा चुनाव और सरकार का सक्रिय रूप से हिस्सा बनना चाहता हूं। आने वाले दिन बताएंगे कि बीजेपी के साथ गठबंधन होगा या नहीं। लेकिन मैं समझौता नहीं करूंगा और समाजवादी पार्टी के साथ वापस नहीं जाऊंगा, क्योंकि उन्होंने मुझे कई बार धोखा दिया है।

उत्तर प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में सपा की हार के लिए पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “अगर अखिलेश अपनी कमियों को संभाल लेते, टिकट का बंटवारा ठीक से कर लेते और संगठन को मजबूत कर लेते तो सपा की सरकार बन जाती।” उन्होंने कहा, “प्रचार के दौरान मैंने देखा कि 75 जिलों में पार्टी (सपा) का संगठन ही ठीक नहीं था, टिकट ठीक से नहीं बांटा गया। लेकिन इतना मैं जानता हूं कि उस समय जनता सपा की सरकार चाहती थी।”

यादव ने शनिवार को कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य 2024 में बनने वाली सरकार का हिस्सा बनना है। यादव ने कहा कि वह अब समाजवादी पार्टी के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। यहां जगराम चौराहे पर पार्टी के नेता लल्लन राय के आवास पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में शिवपाल यादव ने कहा, “वर्ष 2024 का चुनाव जब नजदीक होगा, तब मुझे किसके साथ गठबंधन करना है, वह तभी तय होगा।”

भाजपा के साथ गठबंधन की संभावना पर उन्होंने कहा, “अभी हम कुछ नहीं कह सकते। आने वाला समय बताएगा। चुनाव के छह महीने पहले सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी।” प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता लल्लन राय के मकान के एक हिस्से पर भाजपा विधायक सुरेंद्र चौधरी द्वारा जबरन कब्जा करने के आरोप पर शिवपाल यादव ने कहा कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करेंगे।

मकान कब्जाने के आरोप पर भाजपा विधायक सुरेंद्र चौधरी ने कहा, “मकान कब्जा करने का आरोप बेबुनियाद है। मैंने प्रवेश द्वार पर भगवा रंग में नेम प्लेट लगाया है जिससे उनको चिढ़ है। मेरा घर उनके मकान के गेट से 70 मीटर अंदर है। अगर मैं अपना गेट नहीं लगाऊंगा, नेम प्लेट नहीं लगाऊंगा तो लोग मेरे घर कैसे पहुंचेंगे।” 

Web Title: Prayagraj PSP chief Shivpal Singh Yadav attack Samajwadi Party chief Akhilesh yadav want actively part 2024 Lok Sabha polls & government