डेंगू मरीज को मौसम्बी जूस नहीं खराब संरक्षित प्लेटलेट्स दिए गए, अस्पताल पर बुलडोजर चलाने के आदेश के बीच प्रयागराज डीएम का बयान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 27, 2022 09:49 AM2022-10-27T09:49:42+5:302022-10-27T09:58:11+5:30

मामला दो हफ्ते पहले का है जब प्रयागराज जिले में डेंगू के एक मरीज को प्लेटलेट्स की जगह कथित रूप से मौसम्बी का जूस चढ़ाए जाने के बाद उसकी मौत हो गई थी। मरीज की मौत के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया था। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के ट्वीट और उनके आदेश पर जिला प्रशासन हरकत में आया।

Prayagraj DM says Not mosambi juice but poorly-preserved platelets orders for hospital demolition | डेंगू मरीज को मौसम्बी जूस नहीं खराब संरक्षित प्लेटलेट्स दिए गए, अस्पताल पर बुलडोजर चलाने के आदेश के बीच प्रयागराज डीएम का बयान

डेंगू मरीज को मौसम्बी जूस नहीं खराब संरक्षित प्लेटलेट्स दिए गए, अस्पताल पर बुलडोजर चलाने के आदेश के बीच प्रयागराज डीएम का बयान

Highlightsप्रयागराज के डीएम ने कहा कि मरीज को जूस नहीं बल्कि खराब संरक्षित प्लेटलेट्स दिए गए थे। प्रशासन ने अस्पताल के विध्वंस के लिए नोटिस भी जारी कर दिया है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण से अपेक्षित अनुमति प्राप्त किए बगैर भवन का निर्माण कराया गया है।

प्रयागराजः डेंगू मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी जूस चढ़ानेवाले मामले में अब एक नया मोड़ आया है। प्रयागराज के जिलाधिकारी संजय खत्री ने बुधवार को कहा कि डेंगू के जिस मरीज की कथित तौर पर मौसम्बी का रस चढ़ाने से मौत हुई थी, उसे वास्तव में खराब संरक्षित प्लेटलेट्स दिए गए थे। 

डेंगू मरीज के परिवारवालों ने अस्पताल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ाया गया। इसके बाद  32 वर्षीय डेंगू रोगी की पिछले सप्ताह मृत्यु हो गई थी। जिला प्रशासन ने अब तक इस मामले में चुप्पी साधे रखी थी और राज्य सरकार ने न केवल निजी अस्पताल को सील कर दिया था बल्कि इसके विध्वंस के लिए नोटिस भी जारी कर दिया है।

प्रयागराज पुलिस ने नकली प्लेटलेट रैकेट में शामिल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिलाधिकारी ने बुधवार को इस बात से इनकार किया कि मरीज को मौसम्बी का जूस दिया गया था जो प्लेटलेट्स जैसा दिखता है।  

अधिकारियों शुक्रवार तक अस्पताल को खाली करने का आदेश दिया है। नोटिस में कहा गया है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण से अपेक्षित अनुमति प्राप्त किए बगैर भवन का निर्माण कराया गया है, जिसके लिए पूर्व में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और अपना पक्ष रखने के लिए सुनवाई का अवसर दिया गया था।

Web Title: Prayagraj DM says Not mosambi juice but poorly-preserved platelets orders for hospital demolition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे