अमेठी जिलाधिकारी अभद्रता मामला: प्रशांत शर्मा को डीएम पद से हटाकर प्रतीक्षा सूची में रखा गया

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: November 14, 2019 01:28 PM2019-11-14T13:28:46+5:302019-11-14T13:39:01+5:30

प्रशांत शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह आपा खोते हुए नजर आए थे। वीडियो वायरल होने के बाद उनको अमेठी के डीएम पद से हटाए जाने की खबर आई।

Prashant Sharma who was removed as Amethi DM, has been kept on wait list for further posting | अमेठी जिलाधिकारी अभद्रता मामला: प्रशांत शर्मा को डीएम पद से हटाकर प्रतीक्षा सूची में रखा गया

प्रशांत शर्मा (फाइल फोटो, सोर्स- फेसबुक)

Highlightsउत्तर प्रदेश के अमेठी के जिलाधिकारी पद से हटाए गए प्रशांत शर्मा को अगली पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।प्रशांत शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह आपा खोते हुए नजर आए थे। वीडियो वायरल होने के बाद उनको अमेठी के डीएम पद से हटाए जाने की खबर आई।

उत्तर प्रदेश के अमेठी के जिलाधिकारी पद से हटाए गए प्रशांत शर्मा को अगली पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। प्रशांत शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह आपा खोते हुए नजर आए थे। वीडियो वायरल होने के बाद उनको अमेठी के डीएम पद से हटाए जाने की खबर आई। उनकी जगह मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरुण कुमार को अमेठी का नया डीएम बनाया गया। 

बता दें कि प्रशांत शर्मा का वीडियो वायरल होने के बाद अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने उन्हें टैग करते हुए एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्हें नैतिक सलाह दी थी। स्मृति ईरानी ने लिखा था, ''विनय शील एवं संवेदनशील बने हम यही प्रयास होना चाहिए। जनता के हम सेवक है, शासक नहीं।'' 


बता दें कि अमेठी के जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को उप्र शासन ने उन्हें पद से हटा दिया। वायरल वीडियो में डीएम मृतक विजय कुमार सिंह उर्फ सोनू के परिजनों से कथित रूप से अभद्रता करते दिखे थे। सोनू सिंह की मंगलवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। 

गौरीगंज कोतवाली से महज 700 मीटर दूर मुसाफिरखाना रोड के नहर पुलिया के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था। 

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उप्र शासन ने प्रशांत शर्मा को पद से हटा कर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया है। 

(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Prashant Sharma who was removed as Amethi DM, has been kept on wait list for further posting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे