लाइव न्यूज़ :

प्रशांत किशोर के बिहार की राजनीति में संभावित एंट्री से मची खलबली, सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 3, 2022 15:23 IST

कांग्रेस में एंट्री से चूके प्रशांत किशोर बिहार में नया सियासी पैंतरा आजमाने की जुगत में हैं। इस कारण बिहार के राजनैतिक दल खासे बेचैन नजर आ रहे हैं। बिहार सरकार में गठबंधन की भागीदार बनी भाजपा उन्हें चुनावी 'वोट कटवा' के तौर पर देख रहा है तो जदयू इस मामले में खामोश है।

Open in App
ठळक मुद्देराजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार की सियासत में एंट्री ले सकते हैंबिहार सरकार में भागीदार भाजपा प्रशांत किशोर को चुनावी 'वोट कटवा' के तौर पर देख रही हैजदयू इस मामले में खामोश है, वहीं राजद ने बिहार की सियासत में पीके को नगण्य मान रही है

पटना: कांग्रेस में एंट्री से चूके राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने इशारों में इस बात की संभावना जाहिर की है कि वो बिहार की सियासत में एंट्री ले सकते हैं। वहीं प्रशांत किशोर के इस सियासी बाजीगरी से बिहार के राजनैतिक दल खासे बेचैन नजर आ रहे हैं।

बिहार सरकार में गठबंधन की भागीदार बनी भाजपा उन्हें चुनावी 'वोट कटवा' के तौर पर देख रहा है तो जदयू इस मामले में खामोश है। यही कारण है कि जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रशांत किशोर के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने मंगलवार को सधी हुई टिप्पणी की और कहा, "मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है।"

समाचार वेबसाइट 'द न्यू इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक प्रशांत किशोर आगामी 5 मई को पटना में स्थिति को साफ कर सकते हैं और राजनीति में अपनी सक्रिय भागिदारी के बारे में स्पष्ट बयान जारी कर सकते हैं। यही कारण है कि प्रशांत किशोर बीते रविवार से पटना में मौजूद हैं और यही कारण है कि कई राजनीतिक दलों में बेचैनी बनी हुई है।

इससे पहले 2 मई को प्रशांत किशोर ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, "लोकतंत्र में एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीति को आकार देने के लिए मैंने 10 साल तक रोलरकोस्टर की भूमिका निभाई। जैसे ही बीते हुए पन्नों को पलटता हूं, तो लगता है कि अब रियल मास्टर्स की भूमिका में आने का समय हो गया है। लोगों के मुद्दों को समझने के लिए और 'जन सुराज' के लिए और लोगों की भलाई के लिए गुड गवर्नेंस के लिए। इसकी शुरुआत बिहार से"

वहीं किशोर के राजनीति में आने की संभावना पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'पीके एक राजनीतिक बिचौलिया हैं और उनकी नई पार्टी दरअसल राजनीति की नई दुकान होगी क्योंकि वह पैसे लेकर राजनीतिक दलों और नेताओं को तरह-तरह की सेवाएं प्रदान करते हैं।"

इसके साथ ही आनंद ने कहा, "पीके वोट कटवा हो सकते हैं और शायद इसीलिए वो राजनीति पार्टी बना रहे हों। पीके राजनीति में स्टेपनी या सेफ्टी वाल्व की तरह अपनी पहचान बनाने जा रहे हैं।"

भाजपा के इतर जदयू इस मामले में काफी संभल कर प्रतिक्रिया दे रहा है। जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि पता नहीं प्रशांत किशोर अब बिहार में क्या करेंगे क्योंकि उन्होंने वो पहले ही कुछ कदम उठाकर पीछे खिंच चुके हैं।

इसके साथ ही जदयू प्रवक्ता ने कहा, "पीके की राजनीतिक पार्टी से नीतीश सरकार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है क्योंकि नीतीश सरकार अपने पांच साल का कार्यकाल बिना किसी अड़चन के पूरा करेगी।"

भाजपा और जदयू के अलावा राजद ने भी पीके की संभावित राजनीतिक महत्वाकांक्षा को खारिज करते हुए उसे नकार दिया है। इस संबंध में राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पीके के राजनीतिक में आने से उनकी पार्टी पर कोई असर नहीं होने वाला है क्योंकि उनके पास पहले से ही फायर ब्रांड युवा नेता तेजस्वी यादव हैं।

राजद प्रवक्ता तिवारी ने कहा, "बिहार की जनता ने पूरे मन से तेजस्वी यादव के नेतृत्व को स्वीकार कर लिया है, इसलिए पीके के आने से कोई अंतर नहीं आने वाला है।"

हालांकि कयास इस बात के भी लगाये जा रहे हैं कि प्रशांत किशोर फिलहार राजनीतिक दल बनाने से बचें और उससे पहले बिहार की जनता से सीधा संवाद बनाने और उनकी नब्ज टटोलने के लिए 'जन सुराज' कार्यक्रम की शुरूआत करें।

टॅग्स :प्रशांत किशोरनीतीश कुमारतेजस्वी यादवजेडीयूBihar BJPआरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारत अधिक खबरें

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा