कोरोना: प्रशांत किशोर ने मोदी सरकार पर कसा तंज, कहा- 'भारत इससे बेहतर डिजर्व करता है, असफल है लॉकडाउन'
By मनाली रस्तोगी | Updated: March 28, 2020 14:26 IST2020-03-28T14:26:22+5:302020-03-28T14:26:22+5:30
किशोर ने हालिया ट्वीट में कहा, 'हमारी उन सभी उम्मीदों के लिए कड़वा सच ये है कि एक असफल लॉकडाउन, प्रति 10 लाख से कम कोविड-19 परीक्षण और इससे संक्रमित लोगों को इलाज न मिल पाने से कई ज्यादा बेहतर भारत की कोरोना वायरस के खिलाफ प्रतिक्रिया है।'

Prashant Kishor (File Photo)
पटना: पूरा देश जहां एक ओर कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग लड़ रहा है तो वहीं रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) भी इसे लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में कोविड-19 (COVID-19) को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है। ऐसे में प्रशांत लगातार अपनी बातों से सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।
किशोर ने हालिया ट्वीट में कहा, 'हमारी उन सभी उम्मीदों के लिए कड़वा सच ये है कि एक असफल लॉकडाउन, प्रति 10 लाख से कम कोविड-19 परीक्षण और इससे संक्रमित लोगों को इलाज न मिल पाने से कई ज्यादा बेहतर भारत की कोरोना वायरस के खिलाफ प्रतिक्रिया है।'
For all our optimism, the bitter truth is India’s #covidresponse needs to get better than just banking on
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) March 28, 2020
- a botched-up #lockdown
- less than 10 #covidtest per million, &
- non-existent #COVID treatment & care facilities for people needing such services.#IndiaDeservesBetter
इस ट्वीट के जरिए किशोर ने साफतौर पर कहा कि देश में लॉकडाउन तो जारी है, लेकिन ये असफल है। इसके अलावा देश में प्रति 10 लाख लोगों में से कम ही लोगों का कोविड-19 परीक्षण और इससे संक्रमित मरीजों को इलाज भी नहीं मिल पा रहा है तो इससे अच्छा तो हमारी कोरोना वायरस के खिलाफ प्रतिक्रिया ही है। ऐसे में अब लोग प्रशांत किशोर के इस ट्वीट को केंद्र सरकार पर किए हुए तंज के रूप में देख रहे हैं।
पहले भी केंद्र सरकार पर साध चुके हैं निशाना
वैसे ये पहला मौका नहीं है जब किशोर इस तरह से सरकार पर हमलावर हुए हों। उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर हाल-फ़िलहाल में कई ट्वीट किए हैं, जिसके जरिए को सरकार की असफलताओं को गिनाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोविड-19 से निपटने के लिए खुद की बेतरह तारीफ़ करने से पहले उन लाखों-करोड़ों के लिए वक्त निकालिए, जोकि सही तरीके से लागू नहीं किए गए लॉकडाउन के कारण हो रही तकलीफ झेल रहे हैं।
Spare a moment for millions who are suffering due to not so well executed #lockdown before indulging in nauseating self-praise on how well we are managing the #CovidCrisishttps://t.co/unoaT8PIPW
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) March 27, 2020
नितीश कुमार पर भी कसा तंज
प्रशांत किशोर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर भी तंज कस चुके हैं। उन्होंने सीएम को लेकर ट्वीट किया था, 'दिल्ली और अन्य कई जगहों पर बिहार के सैकड़ों गरीब लोग लॉकडाउन की वजह से फंसे हुए हैं। नितीश कुमार जी, जब दुनिया भर की सरकारें अपने लोगों की मदद कर रही हैं, बिहार सरकार इन लोगों को इनके घरों तक पहुंचाने अथवा जहां ये लोग हैं वहीं कुछ फ़ौरी राहत की व्यवस्था क्यों नहीं कर रही है?'
दिल्ली और अन्य कई जगहों पर बिहार के सैकड़ों गरीब लोग #lockdown की वजह से फँसे हुए हैं।@Nitishkumar ji, जब दुनिया भर की सरकारें अपने लोगों की मदद कर रही हैं, बिहार सरकार इनलोगों को इनके घरों तक पहुँचाने अथवा जहां ये लोग हैं वहीं कुछ फ़ौरी राहत की व्यवस्था क्यों नहीं कर रही है?
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) March 25, 2020