देखें वीडियो: "जीवन उनका बीत जाएगा लेकिन वह 10 लाख नौकरी नहीं दे सकते है....", प्रशांत किशोर का तेजस्वी यादव पर कटाक्ष

By आजाद खान | Published: April 25, 2023 04:03 PM2023-04-25T16:03:44+5:302023-04-25T17:02:19+5:30

तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने कहा है कि "वह बंगाल, उत्तर प्रदेश ना जाने कहां-कहां घूम रहे हैं, उन्होने कहा था कि पहली केबिनेट के बाद 10 लाख नौकरियाँ देंगे, तो दें ना नौकरी, या कह दें कि भाई मैं नहीं दे सकता और यह सिर्फ एक चुनावी वादा था।"

Prashant Kishor charge Tejashwi Yadav whole Life will pass but he cannot give 10 lakh jobs in bihar | देखें वीडियो: "जीवन उनका बीत जाएगा लेकिन वह 10 लाख नौकरी नहीं दे सकते है....", प्रशांत किशोर का तेजस्वी यादव पर कटाक्ष

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsचुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव का जीवन बीत जाएगा लेकिन फिर भी वह बिहार में 10 लाख नौकरियां नहीं दे सकेंगे।किशोर ने यह भी कहा है कि अगर नौकरियां नहीं दे पाते है तेजस्वी यादव तो वे जनता से माफी मांगे।

पटना: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से 10 लाख नौकरियों के मुद्दे को उठाया है और इसे लेकर तेजस्वी यादव को फिर से घेरा है। पत्रकारों द्वारा बिहार में नौकरियों के सवाल पर जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा है कि लोग उनसे कहते है कि आप केवल तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियों की बात करते है लेकिन पीएम मोदी ने जो नौकरियों का वादा किया है, उस पर आप कुछ नहीं बोलते है। 

इस पर उन्होंने कहा है कि मैं सबकी बात कर रहा हूं, यहां तक की मैं अपनी भी बात कह रहा है। उन्होंने साफ किया है कि अगर मैं भी आपसे नौकरी देने का वादा करता हूं तो मुझे इसके लिए पहले कोई कार्यक्रम देना होगा कि कैसे मैं आपको नौकरी दूंगा। उनके अनुसार, अगर मैं भी आपसे कह रहा हूं मैं यहां आकर आपको नौकरी दे दूंगा तो जब मैं उसका कोई कार्यक्रम ना दे दूं कि नौकरी कैसे दूंगा तब तक मैं भी आपको ठगूंगा। यही नहीं प्रशांत ने तेजस्वी यादव के परिवार को लेकर भी बयान दिया है। 

क्या बोले प्रशांत किशोर

बिहार में पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा और उनके द्वारा पूर्व में किए गए वादों पर बोला है। तेजस्वी यादव द्वारा बिहार में 10 लाख नौकरियां देने वाले बयान पर बोलते हुए प्रशांत ने कहा है कि "तेजस्वी यादव ने कहा था कि सत्ता में आते ही 10 लाख सरकारी नौकरी दे दूंगा। पहली कैबिनेट में ही दे दूंगा। वह बंगाल और कहां-कहां घूम रहे हैं, उनसे पूछिए की कैबिनेट की बैठक हो रही है या नहीं। अगस्त से आप कैबिनेट में बैठे हुए हैं।" 

इस पर बोलते हुए प्रशांत किशोर ने आगे कहा है कि "यह तो सब जानता है कि जीवन उनका बीत जाएगा 10 लाख नौकरी वह नहीं दे सकते है। यही नहीं प्रशांत ने यह भी कहा है कि जो आदमी खुद अगर वो लालू यादव का लड़का न हो तो उसको नौकरी न मिले, वो क्या किसी दूसरे को नौकरी दे सकता है।"

...या तेजस्वी यादव कह दे कि यह एक चुनावी वादा था- प्रशांत किशोर

10 लाख नौकरियों पर बोलते हुए प्रशांत किशोर ने आगे कहा है कि "तेजस्वी यादव ने पहली कैबिनेट बैठक में ही 10 लाख नौकरियां देने की बात की थी…सब जानते हैं कि वह 10 लाख नौकरियां नहीं दे सकते. अगर तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव के बेटे नहीं होते तो उन्हें देश में क्या नौकरी मिलती?"

इस पर उन्होंने आगे कहा है कि "वह बंगाल, उत्तर प्रदेश ना जाने कहां-कहां घूम रहे हैं, उन्होने कहा था कि पहली केबिनेट के बाद 10 लाख नौकरियाँ देंगे, तो दें ना नौकरी, या कह दें कि भाई मैं नहीं दे सकता और यह सिर्फ एक चुनावी वादा था।"
 

Web Title: Prashant Kishor charge Tejashwi Yadav whole Life will pass but he cannot give 10 lakh jobs in bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे