भारत जोड़ो यात्रा: अभिनेत्री पूजा भट्ट के बाद राहुल गांधी के साथ दिखे प्रशांत भूषण, MRPS नेता मांडा कृष्ण मडिगा भी हुए शामिल

By भाषा | Published: November 6, 2022 11:26 AM2022-11-06T11:26:14+5:302022-11-06T11:36:03+5:30

भारत जोड़ो यात्रा पर बोलते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कहा, ‘‘यह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का 60 वां दिन है और हर सुबह की तरह यात्रा मैसूर के सेवा दल के ‘प्यारी जन’ के साथ राष्ट्र गीत, ध्वज गीत और राष्ट्रगान के गायन से शुरू हुई। आज हम मेडक से कामारेड्डी जिले की ओर बढ़ रहे हैं।’’

Prashant Bhushan seen with Rahul Gandhi after actress Pooja Bhatt Bharat Jodo Yatra MRPS leader Manda Krishna Madiga joined | भारत जोड़ो यात्रा: अभिनेत्री पूजा भट्ट के बाद राहुल गांधी के साथ दिखे प्रशांत भूषण, MRPS नेता मांडा कृष्ण मडिगा भी हुए शामिल

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsआज भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ प्रशांत भूषण भी दिखाई दिए है। ऐसे में आज की यात्रा में एमआरपीएस नेता मांडा कृष्ण मडिगा भी शामिल हुए है। सूत्रों की माने तो भारत जोड़ो यात्रा का तेलंगाना चरण सोमवार को समाप्त हो जाएगा।

हैदराबाद: तेलंगाना में रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 60वें दिन वरिष्ठ वकील एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण इसमें शामिल हुए है। इससे पहले बॉलीवुड अभीनेत्री पूजा भट्ट भी यात्रा में शामिल हुई थी। पूजा भट्ट ने एक वीडियो भी जारी किया था जिसमें वे इस यात्रा पर बोलती हुई नजर भी आई थी। 

एमआरपीएस नेता मांडा कृष्ण मडिगा भी यात्रा में हुए शामिल

पार्टी सूत्रों ने बताया कि अनुसूचित जातियों के वर्गीकरण के लिए संघर्ष करने वाले संगठन मडिगा आरक्षण पोराटा समिति (एमआरपीएस) के नेता मांडा कृष्ण मडिगा ने भी रविवार सुबह मेडक जिले के अल्लादुर्ग से फिर से शुरू हुई इस पदयात्रा में हिस्सा लिया है। 

कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट कर क्या कहा

इस पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया है और कहा है, ‘‘यह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का 60 वां दिन है और हर सुबह की तरह यात्रा मैसूर के सेवा दल के ‘प्यारी जन’ के साथ राष्ट्र गीत, ध्वज गीत और राष्ट्रगान के गायन से शुरू हुई। आज हम मेडक से कामारेड्डी जिले की ओर बढ़ रहे हैं।’’ 

इससे पहले राहुल गांधी ने बेरोजगारी और महंगाई पर बोला था

शनिवार को मेडक जिले के पेद्दापुर गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि देश में 2014 से बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है। आपको बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा ने 23 अक्टूबर को राज्य में प्रवेश किया था। 

सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना चरण का समापन सोमवार को होगा। ऐसे में वायनाड से सांसद राहुल गांधी कामारेड्डी जिले में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी।
 

Web Title: Prashant Bhushan seen with Rahul Gandhi after actress Pooja Bhatt Bharat Jodo Yatra MRPS leader Manda Krishna Madiga joined

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे