प्रधान और चौहान ने कहा: ऑक्सीजन के मामले में जल्द ही आत्म-निर्भर बनेगा मध्य प्रदेश

By भाषा | Published: May 9, 2021 09:53 PM2021-05-09T21:53:38+5:302021-05-09T21:53:38+5:30

Pradhan and Chauhan said: Madhya Pradesh will soon become self-dependent in terms of oxygen | प्रधान और चौहान ने कहा: ऑक्सीजन के मामले में जल्द ही आत्म-निर्भर बनेगा मध्य प्रदेश

प्रधान और चौहान ने कहा: ऑक्सीजन के मामले में जल्द ही आत्म-निर्भर बनेगा मध्य प्रदेश

बीना (मप्र), नौ मई केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि मध्य प्रदेश जल्द ही ऑक्सीजन के मामले में आत्म-निर्भर बन जाएगा।

इन दोनों नेताओं ने सागर जिले के बीना में भारत ओमान रिफाइनरीज लिमिटेड (बीओआरएल) के निकट नवनिर्मित 1000 बिस्तर के अस्थायी कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने और अस्पताल के निर्माण संबंधी बैठक में भाग लेने के बाद यह बात कही।

प्रधान ने कहा, ‘‘यहाँ (बीना में) अस्पताल का बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य चल रहा है। बीना रिफाइनरी की इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन को मेडिकल ऑक्सीजन में बदलकर मरीजों के लिए उपयोग में लिया जाएगा। यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है जो साग़र, विदिशा, अशोकनगर और गुना सहित आसपास के जिलों के कोविड मरीजों के लिए बड़ी सौग़ात साबित होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऑक्सीजन की उपलब्धता के मामले में केंद्र एवं मध्य प्रदेश शासन लगातार मिलकर कार्य कर रहे हैं। शीघ्र ही मध्य प्रदेश ऑक्सीजन के मामले में आत्म-निर्भर होगा।’’

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह प्रदेश का पहला ऑक्सीजन आपूर्ति आधारित अस्थाई अस्पताल है, जहां बिस्तर तक ऑक्सीजन की सीधी पाइप लाइन होगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य है कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश ऑक्सीजन की उपलब्धता के मामले में भी आत्म-निर्भर बनकर उभरे।’’

चौहान ने कहा कि हमें कोरोना से मुकाबले के लिए हर तरह तैयार रहना होगा। इस सिलसिले में प्रदेश में बड़े ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस दिशा में गेल, आइनॉक्स जैसी संस्थाओं से भी बातचीत जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pradhan and Chauhan said: Madhya Pradesh will soon become self-dependent in terms of oxygen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे