प्रभु श्रीराम पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का विवादित बयान, भाजपा ने निशाना साधा, हम प्रमुख ने ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया

By एस पी सिन्हा | Published: September 23, 2021 07:54 PM2021-09-23T19:54:54+5:302021-09-23T19:56:17+5:30

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने रामायण को काल्पनिक और भगवान राम के अस्तित्व को लेकर सवाल खडे़ किए थे.

Prabhu Shri Ram former CM Jitan Ram Manjhi Controversial statement BJP targeted pain by tweeting | प्रभु श्रीराम पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का विवादित बयान, भाजपा ने निशाना साधा, हम प्रमुख ने ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया

चौतरफा घिरने के बावजूद भी मांझी अपने बयानों से पीछे हटने को तैयार नहीं दिखते हैं.

Highlightsजीतन राम मांझी के ऊपर भाजपा नेताओं ने हमला बोला था.मांझी के इस बयान के बाद बिहार की सियासत गर्मा गई है.हम प्रमुख ने भाजपा पर पलटवार किया है.

पटनाः प्रभु श्रीराम पर दिए गए विवादित बयान को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी सुर्खियों में हैं. इसको लेकर मांझी पर भाजपा ने निशाना साधा है.

अब चौतरफा घिरने के बावजूद भी मांझी अपने बयानों से पीछे हटने को तैयार नहीं दिखते हैं और भाजपा पर पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने लिखा है कि गुस्से का अभी तक हमने इजहार कहां किया है. मांझी ने अपने ट्वीट में लिखा है... ये जो हम कह रहें हैं, बस सदियों का दर्द है, गुस्से का अब-तक हमने इजहार कहां किया…धर्म के राजनीतिक ठेकेदारों की जबान ऐसे मामलों पर चुप हो जाती है. अब कोई कुछ नहीं बोलेगा, क्योंकि धर्म के ठेकेदारों के पसंद नहीं कि दलित मंदिर में जाए, दलित धर्मिक कव्यों पर टिप्पणी करे.

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से कर्नाटक के कोप्पल की एक खबर को पोस्ट की है. इस खबर के मुताबिक कोप्पल में एक अनुसूचित जाति के माता-पिता पर 23 हजार का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना लगाने की वजह यह बताई गई कि अनुसूचित जाति के माता- पिता का दो साल के बच्चा मंदिर में आशीर्वाद लेने चला गया था. 

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों मांझी ने रामायण को काल्पनिक और भगवान राम के अस्तित्व को लेकर सवाल खडे़ किए थे. उन्होंने कहा था कि श्रीराम को मैं वास्तविक रुप में महापुरुष नहीं मानता. सच में राम थे, इसे वे नहीं मानते. मांझी के इस बयान के बाद बिहार की सियासत गर्मा गई है. इसके बाद वह भाजपा के निशाने पर आ गए थे.

जीतन राम मांझी के ऊपर भाजपा के नेताओं ने हमला बोला था. भाजपा के विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल ने कड़ा विरोध करते हुए कहा कि मांझी अगर राम को नहीं मानते तो उनके घर वालों ने उनका नाम जीतनराम की बजाय जीतन राक्षस क्यों नहीं रखा? इसके बाद भी मांझी झुकने को तैयार नहीं दिखते हैं. उनके इस नये ट्वीट के बाद सियासत के और गर्माने की संभावना व्यक्त की जाने लगी है.

Web Title: Prabhu Shri Ram former CM Jitan Ram Manjhi Controversial statement BJP targeted pain by tweeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे