मुरादाबाद में रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर, राजनीति में आने और लोकसभा चुनाव लड़ने की गुजारिश

By विनीत कुमार | Published: February 25, 2019 09:53 AM2019-02-25T09:53:26+5:302019-02-25T09:53:26+5:30

करीब एक महीने पहले ही प्रियंका गांधी ने राजनीति में आधिकारिक तौर पर कदम रखा है।

posters of robert vadra in moradabad to contest lok sabha election | मुरादाबाद में रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर, राजनीति में आने और लोकसभा चुनाव लड़ने की गुजारिश

मुरादाबाद में रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर (फोटो- एएनआई)

रॉबर्ट वाड्रा की ओर से राजनीति में आने के संकेत दिये जाने के एक दिन बाद उनके पोस्टर मुरादाबाद में नजर आये हैं। इन पोस्टर्स में वाड्रा से आगे बढ़ने और लोकसभा चुनाव लड़ने का आग्रह किया गया है। वाड्रा ने रविवार को एक फेसबुक पोस्ट साझा किया था, इसके बाद से ही उनके राजनीति में आने की अटकलें चल रही हैं।

दिलचस्प ये है कि करीब एक महीने पहले ही वाड्रा की पत्नी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी ने राजनीति में आधिकारिक तौर पर कदम रखा है। प्रियंका ने 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश (पूर्व) के लिए कांग्रेस पार्टी में महासचिव का पदभार संभाला था। प्रियंक को यूपी में कांग्रेस को फिर से खड़ा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 


वाड्रा ने रविवार को फेसबुक पर लिखा, 'अनुभव के इतने साल और ये सीख ऐसे ही बर्बाद नहीं की जा सकती और इसे बेहतर के लिए इस्तेमाल करना चाहिए। जैसे ही ये सभी आरोप खत्म हो जाएंगे, मुझे लगता है कि लोगों की सेवा में मुझे बड़ी भूमिका निभानी चाहिए।'

वाड्रा ने साथ ही कहा, 'साल और महीने मैंने देश के विभिन्न हिस्सों में कैंपेन करते हुए बिताये लेकिन यूपी ने मुझे अहसास कराया कि छोटे-छोटे बदलाव लाने के लिए मुझे लोगों के लिए और कुछ करना चाहिए।'

वाड्रा हाल के दिनों में लगातार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सवाल-जवाबों का सामना कर रहे हैं। वाड्रा मनी लॉड्रिंग और जमीन घोटाले जैसे आरोप हैं। वाड्रा ने अपने पोस्ट में इन पूरे मसले पर कहा कि सरकार देश के असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है। वाड्रा ने कहा, 'एक दशक से ज्यादा वक्त से विभिन्न सरकारे मेरे पीछे हैं और मेरा नाम उछाल कर देश के असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही हैं।'

Web Title: posters of robert vadra in moradabad to contest lok sabha election