पीएम मोदी के 'vocal for local' के ऐलान के बाद बीजेपी ने किया स्पष्ट, बताया- क्या है लोकल और क्या नहीं

By सुमित राय | Published: May 14, 2020 03:36 PM2020-05-14T15:36:07+5:302020-05-14T15:36:07+5:30

पीएम मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए लोकल प्रोडक्ट के इस्तेमाल पर जोर दिया था, अब बीजेपी ने साफ किया है कि क्या लोकल है और क्या नहीं।

Post PM Modi's call for vocal for local, BJP clarifies what is local and what is not | पीएम मोदी के 'vocal for local' के ऐलान के बाद बीजेपी ने किया स्पष्ट, बताया- क्या है लोकल और क्या नहीं

पीएम मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए लोकल के इस्तेमाल की बात कही थी। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsपीएम मोदी के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे थे कि क्या लोकल है और क्या नहीं।इसके बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने 'लोकल का वोकल' से क्या मायने हैं।पार्टी ने कहा है कि स्थानीय का मतलब केवल भारतीय कंपनियों द्वारा निर्मित उत्पादों से नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना संकट के बीच देश को संबोधित किया है और 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान करने के साथ ही लोकल प्रोडक्ट पर जोर देते हुए भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कहा था। इसके एक दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा किया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की सभी कैंटीन अब 1 जून से केवल स्वदेशी उत्पाद बेचेंगे।

इसके बाद सोशल मीडिया पर कई सवाल खड़े होने लगे, जिसमें पूछा जाने लगा कि लोकल प्रोडक्ट का मतलब क्या है और क्या पीएम के ऐलान का मतलब है कि केवल भारतीय कंपनियों और उनके उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने 'लोकल का वोकल' से क्या मायने हैं।

पार्टी ने कहा है कि स्थानीय का मतलब केवल भारतीय कंपनियों द्वारा निर्मित उत्पादों से नहीं है, बल्कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों या बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा भारत में निर्मित उत्पादों से भी है।

भाजपा के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद, जीवीएल नरसिम्हा राव ने स्पष्ट किया कि पार्टी स्थानीय उत्पादों की खरीद के लिए कोई निर्देश जारी नहीं करेगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि बहुत से लोग खुद भारत में बने अच्छे उत्पादों को खरीदना शुरू कर सकते हैं। यह लोगों के व्यक्तिगत निर्णय होंगे।

उन्होंने कहा, "जब हम स्थानीय कहते हैं, तो यह केवल घरेलू कंपनियों द्वारा बनाए गए स्थानीय उत्पाद नहीं हैं। हमारे लिए भारत में निर्मित कुछ भी स्थानीय है।" बीजेपी नेता ने कहा, "कोविड-19 संकट के बीच भारत ने N95 मास्क और PPE जैसे आवश्यक उत्पादों का उत्पादन करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन ही नहीं किया है, बल्कि 100 से अधिक देशों को दवाइयां देकर अन्य देशों की भी मदद की है।"

जीवीएल नरसिम्हा राव ने आगे कहा, "यह सिर्फ संकट के समय में नहीं है कि हम आत्मनिर्भर हो जाएं, इसे जीवन का मंत्र बनना होगा।" उन्होंने कहा, "हमारे पास क्षमता है और हमें हर चीज को बेहतरीन बनाने का प्रयास करना चाहिए। इससे हमें निर्यात करने का अवसर भी मिलेगा। यह सिर्फ स्थानीय अवसर नहीं है। इससे हमें वैश्विक स्तर पर जाने में भी मदद मिलेगी।"

Web Title: Post PM Modi's call for vocal for local, BJP clarifies what is local and what is not

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे