प्रदूषण : पीडब्ल्यूडी ने दिल्ली की सड़कों पर पानी के छिड़काव के लिए 150 टैंकर लगाए

By भाषा | Updated: November 9, 2020 22:07 IST2020-11-09T22:07:10+5:302020-11-09T22:07:10+5:30

Pollution: PWD put 150 tankers for spraying water on Delhi's roads | प्रदूषण : पीडब्ल्यूडी ने दिल्ली की सड़कों पर पानी के छिड़काव के लिए 150 टैंकर लगाए

प्रदूषण : पीडब्ल्यूडी ने दिल्ली की सड़कों पर पानी के छिड़काव के लिए 150 टैंकर लगाए

नयी दिल्ली, नौ नवंबर दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने सड़क पर पानी के छिड़काव के लिए 150 टैंकर लगाए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के लिए मुख्य कारकों में धूलकण की भी बड़ी भूमिका होती है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को छिड़काव के लिए पानी टैंकरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए मैंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को प्रत्येक महत्वपूर्ण सड़कों पर पानी का छिड़काव करने का निर्देश दिया है। पीडब्ल्यूडी ने 150 टैंकर लगाए हैं। मैंने टैंकरों की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं।’’

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक सोमवार को 477 दर्ज किया गया। पिछले साल तीन नवंबर के बाद से प्रदूषण का यह शीर्ष स्तर है। उस समय सूचकांक 494 था। रविवार को औसत सूचकांक 416, शनिवार को 427, शुक्रवार को 406 और बृहस्पतिवार को 450 दर्ज किया गया था।

फरीदाबाद में सूचकांक 456, गाजियाबाद में 482, नोएडा में 477, ग्रटर नोएडा में 478 और गुरुग्राम में 482 दर्ज किया गया।

एक्यूआई में 0-50 को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pollution: PWD put 150 tankers for spraying water on Delhi's roads

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे