हाथ में लाइट तो लालटेन की जरूरत नहीं?, समस्तीपुर में गरजे पीएम मोदी, एक बार फिर NDA सरकार, वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 24, 2025 12:52 IST2025-10-24T12:46:19+5:302025-10-24T12:52:32+5:30
भाजपा एनडीए ने ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को भी 10 साल के लिए और आगे बढ़ाया।

photo-ani
समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित किया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका है। पूरा बिहार कह रहा है कि फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार, जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार। बिहार चुनाव 2025 पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब से बिहार में NDA की सरकार बनी थी तभी से हम बिहार के विकास में लगे हैं। समस्तीपुर में चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी कि बिहार ‘जंगल राज’ नहीं आने देगा, सुशासन के लिए वोट देगा। 'नयी रफ़्तार से चलेगा बिहार, फिर जब आएगी राजग सरकार।' हाथ में लाइट है तो लालटेन की जरूरत नहीं है।
LIVE: PM Shri @narendramodi attends a public rally in Samastipur, Bihar. https://t.co/gQ2DkC3T2U
— BJP (@BJP4India) October 24, 2025
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi felicitated during the public meeting in Samastipur, Bihar
He will address the gathering shortly pic.twitter.com/cNr8W4uQT7— ANI (@ANI) October 24, 2025
बिहार में कानून राज है। सभी क्षेत्रों में विकास का काम हो रहा है... फरवरी 2025 के बजट में बिहार में मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट की स्थापना और वित्तीय सहायता की घोषणा की गई है। केंद्र सरकार ने देश के कुछ राज्यों में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया था। इस वर्ष खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन बिहार में भी हुआ है।
#WATCH | Samastipur | #BiharElection2025 | PM Narendra Modi says, "This time under the leadership of Bihar CM Nitish Kumar, NDA will break all its previous records of victory. Bihar will give NDA its biggest ever mandate" pic.twitter.com/SScIFoCPOv
— ANI (@ANI) October 24, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कर्पूरी ठाकुर के दिखाए सामाजिक न्याय के रास्ते को NDA ने सुशासन का आधार बनाया है...डॉक्टर की पढ़ाई के लिए अखिल भारतीय कोटे में पहले पिछड़ों को, गरीबों को आरक्षण नहीं था। ये संविधान लेकर जो गुमराह करते हैं तब ये हक नहीं मिलता था। NDA सरकार ने ही ये प्रावधान किया।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "RJD और कांग्रेस वाले क्या कह रहे हैं और क्या कह रहे हैं ये आपको मुझसे ज्यादा पता है। हजारों करोड़ रुपए के घोटालों में ये ज़मानत पर चल रहे लोग हैं। जो ज़मानत पर हैं वो चोरी के मामले में ज़मानत पर हैं। अब चोरी की आदत इनकी ऐसी है कि अब 'जननायक' की उपाधि की चोरी में जुटे हैं। बिहार के लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे।
#WATCH | Samastipur, Bihar | #BiharElection2025 | PM Narendra Modi says, "Inspired by the leader of the people, Karpoori Thakur, we are transforming good governance into prosperity. But on the other hand, you know better than me what the RJD and Congress are saying and… pic.twitter.com/eqgLBOQu96
— ANI (@ANI) October 24, 2025
लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बन चुका है और पूरा बिहार कह रहा है- फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार, जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार। इस समय आप जीएसटी बचत उत्सव का भी खूब आनंद ले रहे हैं और कल से छठी मईया का महापर्व भी शुरू होने जा रहा है। ऐसे व्यस्त समय में भी आप इतनी विशाल संख्या में यहां आए हैं।
#WATCH | Samastipur, Bihar | #BiharElection2025 | PM Narendra Modi says, "The trumpet of the grand festival of democracy has sounded. The entire Bihar is saying 'Phir Ek Baar NDA Sarkar'..." pic.twitter.com/brcH9gmXVg
— ANI (@ANI) October 24, 2025
समस्तीपुर का जो ये माहौल है, मिथिला का जो मूड है उसने पक्का कर दिया है- नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार। आज का दिवस मेरे जीवन का अत्यंत महत्वपूर्ण दिवस है। यहां आने से पहले मैं कर्पूरी ग्राम गया था, वहां मुझे भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को श्रद्धापूर्वक उन्हें नमन करने का अवसर मिला।
#WATCH | Samastipur, Bihar | #BiharElection2025 | PM Narendra Modi says, "You all are getting benefits of the 'GST Bachat Utsav' and from tomorrow the grand festival of Chhath Puja will begin. I thank you all for coming here in large numbers...'Nayi Raftar se chalega Bihar jab… pic.twitter.com/MujQovMAXw
— ANI (@ANI) October 24, 2025
ये उनका ही आशीर्वाद है कि आज हम जैसे पिछड़े और गरीब परिवारों से निकले लोग इस मंच पर खड़े हैं। आजाद भारत के सामाजिक न्याय लाने में, गरीब और वंचितों को नए अवसरों से जोड़ने में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की भूमिका बहुत बड़ी रही है। वो मां भारती के अनमोल रत्न थे।
#WATCH | Samastipur | #BiharElection2025 | Bihar CM Nitish Kumar says, "The previous government in Bihar never did anything for the development of people of Bihar...When he (Lalu Prasad Yadav) had to be removed from power, he made his wife the Chief Minister...They worked for… pic.twitter.com/7rPhtGlAfs
— ANI (@ANI) October 24, 2025
उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का सौभाग्य हमारी सरकार को मिला। ये हमारे लिए सम्मान की बात है। हमारी सरकार भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को प्रेरणापुंज मानती है। वंचितों को वरीयता, पिछड़ों को प्राथमिकता, गरीब की सेवा हम इस संकल्प के साथ आगे बढ़े हैं।