नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ राजनीति पर नहीं हुई चर्चा: के पलानीस्वामी

By भाषा | Updated: January 19, 2021 22:24 IST2021-01-19T22:24:11+5:302021-01-19T22:24:11+5:30

Politics not discussed with Narendra Modi and Amit Shah: K Palaniswami | नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ राजनीति पर नहीं हुई चर्चा: के पलानीस्वामी

नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ राजनीति पर नहीं हुई चर्चा: के पलानीस्वामी

नयी दिल्ली, 19 जनवरी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद राष्ट्रीय राजधानी की अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी की और कहा कि उन्होंने उनके सामने राज्य के मुद्दे उठाये एवं उनके साथ राजनीति पर कोई चर्चा नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए अब भी समय है , संभवत: अप्रैल मई में चुनाव होंगे, ऐसे में चुनाव अधिसूचना जारी हो जाने के बाद भाजपा के साथ सीटों के बंटवारे के फार्मूले को अंतिम रूप दिया जाएगा।

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की करीबी वी के शशिकला की अन्नाद्रमुक में शामिल करने की किसी भी गुजाइंश से इनकार किया। उन्होंने कहा कि उन्हें ‘अम्मा’ (जयललिता) ने ही पार्टी से निकाला था।

अन्नाद्रमुक के संयोजक पलानीस्वामी ने कहा कि मोदी और शाह के साथ उनकी बातचीत अहम परियोजनाओं, राहत सहायता एवं राज्य के विकास के वास्ते धन की मांग पर केंद्रित रही और उन्होंने प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने कहा, ‘‘ राजनीति के संबंध में कोई बातचीत नहीं हुई। यह राजनीति पर बात करने का सही समय भी नहीं था। चुनाव के लिए अब भी समय बचा है। मैं यहां तमिलनाडु के विकास के लिए आया हूं।’’

हाल ही में एक सरकारी कार्यक्रम में शाह की उपस्थिति में पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने कहा था कि भाजपा के साथ गठजोड़ विधानसभा चुनाव में जारी रहेगा।

ऐसे में ऐसी अटकलें थी कि पलानीस्वामी दिल्ली की इस यात्रा के दौरान सीटों के बंटवारे जैसे चुनाव संबंधी पहलुओं पर चर्चा को आगे बढ़ायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Politics not discussed with Narendra Modi and Amit Shah: K Palaniswami

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे