गोमूत्र सेवन वाले प्रज्ञा के बयान पर राजनीति गरमाई, कांग्रेस विधायक का हर्षवर्धन को पत्र

By भाषा | Updated: May 19, 2021 20:44 IST2021-05-19T20:44:17+5:302021-05-19T20:44:17+5:30

Politics heats up on Pragya's statement on cow urine, Congress MLA's letter to Harsh Vardhan | गोमूत्र सेवन वाले प्रज्ञा के बयान पर राजनीति गरमाई, कांग्रेस विधायक का हर्षवर्धन को पत्र

गोमूत्र सेवन वाले प्रज्ञा के बयान पर राजनीति गरमाई, कांग्रेस विधायक का हर्षवर्धन को पत्र

भोपाल, 19 मई गोमूत्र पीने से कोविड-19 नहीं होने के भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के दावे के दो दिन बाद बुधवार को मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन को पत्र लिखकर तंज कसते हुए पूछा है कि क्या रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) तथा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने वैज्ञानिक तौर पर यह मान लिया है कि गौमूत्र पीने से कोरोना का इलाज हो सकता है?

शर्मा ने हर्षवर्धन को इस पत्र के साथ गौमूत्र की शीशी भी कोरियर से भेजी है।

मालूम हो कि प्रज्ञा ने रविवार को भोपाल में एक कार्यक्रम में दावा किया था कि गोमूत्र अर्क पीने से हमें कोविड-19 नहीं होगा, क्योंकि इससे फेफड़ों का इंफेक्शन दूर होता है।

उन्होंने कहा था, ‘‘देसी गाय का गोमूत्र अर्क अगर हम पीते हैं तो उससे हमारे फेफड़ों का इंफेक्शन दूर होता है। मैं बहुत तकलीफ में हूं, लेकिन प्रतिदिन गोमूत्र अर्क लेती हूं और इसी के चलते मुझे कोरोना से बचने के लिये कोई और औषधि की जरूरत नहीं। ना तो मैं कोरोना ग्रस्त हूं, ना ही ईश्वर मेरे साथ ऐसा करेगा, क्योंकि मैं उस औषधि (गोमूत्र अर्क) का उपयोग कर रही हूं।’’

प्रज्ञा के इस बयान के बाद शर्मा ने हर्षवर्धन से पूछा है, ‘‘सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भाजपा की वरिष्ठ नेता है तो क्या डीआरडीओ एवं आईसीएमआर ने यह वैज्ञानिक तौर पर यह मान लिया है कि गौमूत्र से कोरोना का इलाज हो सकता है?’’

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘इसलिए मैं एक शीशी गोमूत्र की आपको भी भेज रहा हूं। उम्मीद है आप कोरोना पीड़ित देश की जनता को वैज्ञानिक प्रमाणिकता के साथ इस संदर्भ में देश की जनता को कोरोना से जान बचाने का सही संदेश देंगे।’’

शर्मा कहा, ‘‘निश्चित ही गोमाता को हम मां मानते हैं तथा गोमता का दूध पौष्टिक है। गाय का गोबर एचं गोमूत्र का धार्मिक महत्व है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Politics heats up on Pragya's statement on cow urine, Congress MLA's letter to Harsh Vardhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे