लाइव न्यूज़ :

शैलजा को मंत्रिमंडल में शामिल न करना ‘राजनीतिक और संगठनात्मक’ फैसला : माकपा

By भाषा | Updated: May 19, 2021 15:52 IST

Open in App

तिरुवनंतपुरम, 19 मई केरल में नए मंत्रिमंडल में के के शैलजा को शामिल किये जाने के लिये सोशल मीडिया पर तेज होती मुहिम के बीच माकपा ने बुधवार को कहा कि लोकप्रिय स्वास्थ्य मंत्री को मंत्रिमंडल में शामिल न करना पार्टी का एक “राजनीतिक व संगठनात्मक” फैसला है और इस पर कोई पुनर्विचार नहीं होगा।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के कार्यवाहक सचिव ए विजय राघवन ने कहा कि नेतृत्व ने पहले ही पार्टी द्वारा इस संदर्भ में लिये गए फैसले की जानकारी दे दी है।

सोशल मीडिया मंचों पर चल रहे अभियान ‘‘शैलजा टीचर’ को वापस लाओ’ के बारे में पूछे जाने पर विजय राघवन ने कहा कि यह उनके संज्ञान में नहीं है। के के शैलजा राज्य में ‘शैलजा टीचर’ के नाम से भी लोकप्रिय हैं।

उन्होंने कहा कि जहां तक कम्युनिस्ट पार्टी की बात है, राजनीति और संगठन समान रूप से महत्वपूर्ण हैं और मौजूदा फैसला इसी के अनुरूप है।

उन्होंने कहा, “पार्टी को अपने राजनीतिक और संगठनात्मक हितों को ध्यान में रखना होगा। सत्ताधारी दल के तौर पर, उसे राज्य के हितों की रक्षा के लिये भी उचित विचार करना होगा। इसलिये, गंभीर चिंतन के बाद पार्टी ऐसे फैसलों पर पहुंचती है।”

वाम नेता ने कहा कि जहां तक माकपा का विचार है, उस पर नई सरकार को बेहतर तरीके से निर्देशित करने की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि नई सरकार का उल्लेखनीय प्रदर्शन करना उसकी शीर्ष प्राथमिकता है।

पिनराई विजयन को मंगलवार को दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर नियुक्त करने के लिये पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया, लेकिन नए मंत्रिमंडल में शैलजा को जगह नहीं दिए जाने से विवाद खड़ा हो गया।

राज्य में कोविड-19 की पहली लहर को नियंत्रित रखने में प्रभावी भूमिका निभाने के लिये वैश्विक मीडिया ने उनके काम की काफी तारीफ की थी। शैलजा को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दिये जाने पर विभिन्न पक्षों ने नाराजगी जाहिर की है।

उन्हें मंत्रिमंडल में वापस लाने की मांग को लेकर सोशल मीडिया मंचों पर ‘हमारी टीचर को वापस लाओ’, ‘शैलजा टीचर को वापस लाओ’ जैसी मुहिम चल रही है और पार्टी के फैसले पर सवाल उठाते हुए उन्हें नए मंत्रिमंडल में वापस लाने का अनुरोध किया गया है।

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने ट्वीट किया, “केरल मंत्रिमंडल में शैलजा टीचर को नहीं देखकर अफसोस है। उनकी प्रतिष्ठित क्षमता और दक्षता के अलावा एक स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर कोविड संकट के दौरान मैंने उन्हें हमेशा मददगार, उत्तरदायी और सुलभ पाया। उनकी कमी महसूस की जाएगी।”

प्रख्यात लेखक और वाम समर्थक एन एस माधवन ने भी शैलजा को मंत्रिमंडल में शामिल न किये जाने पर अफसोस जताया।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “शैलजा टीचर को हटाए जाने से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक धारणात्मक समस्याएं पैदा होंगी, आम आदमी और स्वास्थ्य कर्मी पहले ही खुद को अनाथ महसूस कर रहे हैं। दिल से चाहता हूं कि इस मुद्दे पर फिर से विचार हो-अब भी समय है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतहिन्दू नहीं मुस्लिम थे भगवान राम?, टीएमसी विधायक मदन मित्रा के बिगड़े बोल, वीडियो

क्राइम अलर्टFaridabad: होटल में ले जाकर महिला शूटर से दुष्कर्म, तीन लोग गिरफ्तार

भारतVB-G RAM G Bill: 'जी राम जी' विधेयक पारित होने पर विपक्ष का विरोध, रात भर संसद के बाहर दिया धरना

भारतBihar: घने कोहरे और शीतलहर का असर, बिहार में स्कूलों का समय बदला; जानें नई टाइमिंग

कारोबारअमेरिकी टैरिफ ने वाट लगा दी है कश्‍मीर के पेपर माशी व्‍यापार पर

भारत अधिक खबरें

भारतब्रिटिश साम्राज्य के विनाश के लिए गले लगाई शहादत

भारतPAN-Aadhaar Link: अभी तक नहीं कराया पैन-आधार लिंक, तो ब्लॉक हो जाएगा पैन कार्ड, लगेगा 1000 रुपये का जुर्माना

भारतमध्य प्रदेश के सबसे विजनरी सीएम डॉ. मोहन यादव?,  1:48 घंटे नॉनस्टॉप सुनने के बाद हर कोई बोल उठा...

भारतपत्थर को सांस देने वाले शिल्पी थे राम सुतार

भारतनासिक, जलगांव, नंदुरबार, पुणे और अहिल्या नगर क्षेत्रों से अब तक तेंदुओं हमलों में 40 मौत?, मनुष्यों पर हमले के लिए दोषी नहीं हैं तेंदुए