ओडिशा में पुलिसकर्मियों ने एक बंदर का हिंदू रीति-रिवाज से किया अंतिम संस्कार

By भाषा | Published: August 26, 2021 12:31 PM2021-08-26T12:31:38+5:302021-08-26T12:31:38+5:30

Policemen in Odisha performed last rites of a monkey according to Hindu rituals | ओडिशा में पुलिसकर्मियों ने एक बंदर का हिंदू रीति-रिवाज से किया अंतिम संस्कार

ओडिशा में पुलिसकर्मियों ने एक बंदर का हिंदू रीति-रिवाज से किया अंतिम संस्कार

ओडिशा के जाजपुर जिले में एक पुलिस थाने के कर्मियों ने एक मृत बंदर का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार किया। अधिकारियों ने बताया कि यह बंदर बलिचंद्रपुर पुलिस थाने के परिसर में एक पेड़ पर रहता था। पुलिस कर्मियों को बंदर से लगाव हो गया था और जब उन्होंने उसे मृत पाया तो वन विभाग को उसका शव देने के बजाय उसका अंतिम संस्कार करने का फैसला किया। पुलिस थाने की प्रभारी बिजयिनी मल्लहा ने कहा, ‘‘बंदर हमारे पुलिस थाने परिसर के एक पेड़ पर रहता था। वह हमारे कर्मियों को अच्छी तरह पहचानता था और उनके इर्द गिर्द घूमता रहता था और हम उसे खाना खिलाते थे।’’ उन्होंने बताया कि अचानक मंगलवार को बंदर मृत पाया गया। वह बूढ़ा और बीमार था। उन्होंने बताया, ‘‘उसकी मौत से हमें काफी दुख पहुंचा और वह हमारे लिए परिवार के सदस्य की तरह था इसलिए हमने बढ़िया तरीके से उसका अंतिम संस्कार करने का फैसला किया।’’ उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने मृत बंदर पर माल्यार्पण किया, उसे श्रद्धांजलि दी और श्मशान घाट तक उसकी शवयात्रा निकाली जहां हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Policemen in Odisha performed last rites of a monkey according to Hindu rituals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Bijaini Mallha