संक्रमण रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को बैरक, आराम गृह की सुविधा दी गई है: दिल्ली पुलिस

By भाषा | Updated: May 25, 2021 21:51 IST2021-05-25T21:51:05+5:302021-05-25T21:51:05+5:30

Policemen have been given the facility of barracks, rest houses to prevent infection: Delhi Police | संक्रमण रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को बैरक, आराम गृह की सुविधा दी गई है: दिल्ली पुलिस

संक्रमण रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को बैरक, आराम गृह की सुविधा दी गई है: दिल्ली पुलिस

नयी दिल्ली, 25 मई दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि वह थानों में पुलिसकर्मियों को बैरक और आराम गृह/कक्ष की सुविधा उपलब्ध करा रही है ताकि वे अपने साथ कोरोना वायरस संक्रमण लेकर घर ना जाएं और परिवार के लोगों को संक्रमित ना करें।

उच्च न्यायालय ने कहा कि पुलिस बल को पता है कि दो गज की दूरी और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कैसे करना है और जब तक कि बैरकों में संक्रमण फैलने का कोई मेडिकल आंकड़ा सामने नहीं आता है, पुलिस बल को अपने कर्मियों को वैकल्पिक निवास स्थान मुहैया कराने के लिए कहने की जरुरत नहीं है।

प्राप्त सूचनाओं पर संज्ञान लेते हुए न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ ने कहा, ‘‘बैरकों और आराम गृह/कक्ष के रूप में हमेशा से पुलिसकर्मियों को उपलब्ध सुविधा उनकी जरुरतें पूरी करने के लिए पर्याप्त है। फिलहाम हम इस संबंध में कोई आदेश देने का विचार नहीं रखते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Policemen have been given the facility of barracks, rest houses to prevent infection: Delhi Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे