एनसीबी गवाह के पी गोसावी का पता लगाने को पुलिस की टीमें लगीं

By भाषा | Updated: October 25, 2021 22:32 IST2021-10-25T22:32:12+5:302021-10-25T22:32:12+5:30

Police teams engaged to trace NCB witness KP Gosavi | एनसीबी गवाह के पी गोसावी का पता लगाने को पुलिस की टीमें लगीं

एनसीबी गवाह के पी गोसावी का पता लगाने को पुलिस की टीमें लगीं

पुणे, 25 अक्टूबर पुणे पुलिस की कम से कम दो टीमें मुंबई क्रूज मादक पदार्थ मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के एक स्वतंत्र गवाह के पी गोसावी का पता लगाने के लिए काम कर रही हैं, जो 2018 में उसके खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के मामले में वांछित है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुणे पुलिस पहले ही गोसावी की सहायक शेरबानो कुरैशी को चिन्मय देशमुख नाम के एक व्यक्ति द्वारा दायर किये गए धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। देखमुख ने आरोप लगाया था कि गोसावी ने उसे मलेशिया में होटल उद्योग में नौकरी दिलाने के बहाने उससे 3.09 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। कुरैशी ने राशि अपने खाते में प्राप्त की थी।

गोसावी को देश से बाहर जाने से रोकने के लिए पुणे पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।

पुलिस उपायुक्त प्रियंका नरनवारे ने मीडिया की उन कुछ खबरों का उल्लेख किया जिसमें कहा गया है कि गोसावी पुणे पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करना चाहता है और कहा कि उसने अभी तक पुलिस से संपर्क नहीं किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सामने मीडिया की वह खबरें आयी हैं जिनमें उसे आत्मसमर्पण करने के बारे में कहते सुना गया है। हमने अदालत में और पुलिस थाना स्तर पर अपनी टीमों को सतर्क कर दिया है।’’

डीसीपी ने कहा कि पुणे पुलिस की दो टीमें गोसावी का पता लगाने के लिए काम कर रही हैं।

इस महीने की शुरुआत में क्रूज मादक पदार्थ मामले में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ एक सेल्फी में गोसावी के दिखने के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

हाल ही में सामने आयी एक वीडियो क्लिप में गोसावी को कथित तौर पर मुंबई के एनसीबी कार्यालय में आर्यन खान का ऑडियो रिकॉर्ड करते हुए दिखाया गया है जिसमें होटल व्यवसायी कुणाल जानी भी कुछ समय के लिए दिखता है। कुणाल जानी को पहले एक अलग मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police teams engaged to trace NCB witness KP Gosavi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे