नोएडा में नमाज अदा करने पहुंचे लोगों को पुलिस ने पार्क से लौटाया

By भाषा | Updated: December 11, 2021 16:55 IST2021-12-11T16:55:58+5:302021-12-11T16:55:58+5:30

Police returned people from the park who came to offer Namaz in Noida | नोएडा में नमाज अदा करने पहुंचे लोगों को पुलिस ने पार्क से लौटाया

नोएडा में नमाज अदा करने पहुंचे लोगों को पुलिस ने पार्क से लौटाया

नोएडा, 11 दिसंबर थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 54 स्थित खरगोश पार्क में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने पहुंचे सैकड़ों लोगों को पुलिस ने वहां से लौटा दिया। पुलिस ने पार्क के पास बने मजार में नमाज पढ़ने की अनुमति दी।

पुलिस के प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर धार्मिक गतिविधियां करने की अनुमति नहीं है। जनपद में धारा 144 लागू है।

उन्होंने बताया कि सेक्टर 54 स्थित खरगोश पार्क में सेक्टर 57, 58 59, और 60 की फैक्टरियों में काम करने वाले लोग नमाज पढ़ने आते हैं। धीरे-धीरे इनकी संख्या हजारों में हो गई।

प्रवक्ता ने बताया कि जनपद में धारा 144 लागू है तथा सार्वजनिक स्थान पर धार्मिक गतिविधि की अनुमति नहीं है। इसलिए पुलिस ने नमाज पढ़ने आए लोगों को वहां से लौटा दिया। उन्होंने बताया कि नमाज पढ़ने के लिए धार्मिक स्थल चिन्हित है। लोगों से अपील की गई कि वे वहीं पर जाकर नमाज पढ़ें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police returned people from the park who came to offer Namaz in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे