पुलिस ने ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की कालाबाजारी के मामले में कालरा की हिरासत पांच दिन और बढ़ाने का अनुरोध किया

By भाषा | Updated: May 20, 2021 17:06 IST2021-05-20T17:06:18+5:302021-05-20T17:06:18+5:30

Police requested to extend Kalra's custody for five more days in case of black marketing of oxygen concentrator | पुलिस ने ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की कालाबाजारी के मामले में कालरा की हिरासत पांच दिन और बढ़ाने का अनुरोध किया

पुलिस ने ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की कालाबाजारी के मामले में कालरा की हिरासत पांच दिन और बढ़ाने का अनुरोध किया

नयी दिल्ली, 20 मई दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को यहां एक अदालत से अनुरोध किया कि ऑक्सीजन सांद्रकों की कथित कालाबाजारी के मामले में कारोबारी नवनीत कालरा से पूछताछ के लिए पांच और दिन की हिरासत बढ़ाई जाए।

अपराध शाखा ने कालरा की तीन दिन की पुलिस हिरासत समाप्त होने पर साकेत अदालत की मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आकांक्षा गर्ग के समक्ष उसे पेश किया।

आरोपी ने इस मामले में जमानत अर्जी भी दाखिल की है, जो उसकी रिमांड बढ़ाने की पुलिस की अर्जी के साथ सुनवाई के लिए आएगी।

पिछले दिनों छापे के दौरान कालरा के तीन रेस्तरांओं से 524 ऑक्सीजन सांद्रक जब्त किये गये थे।

फरार रेस्तरां कारोबारी को 16 मई की रात को गुरुग्राम से पकड़ा गया था और अगले दिन औपचारिक रूप से हिरासत में लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police requested to extend Kalra's custody for five more days in case of black marketing of oxygen concentrator

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे